कर्नाटक के पूर्व मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला : पुलिस के समक्ष पेश हुए कार्यकर्ता

By भाषा | Updated: March 5, 2021 21:55 IST2021-03-05T21:55:49+5:302021-03-05T21:55:49+5:30

Sexual harassment case against former Karnataka minister: activists appeared before police | कर्नाटक के पूर्व मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला : पुलिस के समक्ष पेश हुए कार्यकर्ता

कर्नाटक के पूर्व मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला : पुलिस के समक्ष पेश हुए कार्यकर्ता

बेंगलुरु, पांच मार्च कर्नाटक के पूर्व मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने वाले सामाजिक कार्यकर्ता शुक्रवार को पुलिस के सामने पेश हुए। एक दिन पहले उन्होंने सुरक्षा कारणों से पेश होने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था।

दिनेश कल्लाहल्ली पुलिस के सामने पेश हुए और बाद में कहा कि जो भी ‘‘सबूत’’ उनके पास थे उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

कल्लाहल्ली ने इस सप्ताह की शुरुआत में तत्कालीन जल संसाधन मंत्री रमेश जारकिहोली के खिलाफ नौकरी मांगने वाली एक महिला का यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मामला सामने आने के बाद मंत्री ने पद से इस्तीफा दे दिया था।

बहरहाल, जद(एस) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि यह ‘ब्लैकमेल’ का मामला है और पांच करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है लेकिन इस पर आगे कुछ कहने से इनकार करते हुए कहा कि सरकार को मामले की तह तक जाना चाहिए और सत्य उजागर करना चाहिए।

भाजपा नेता जारकिहोली के विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थकों ने उनको फिर से मंत्री बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

किसी अज्ञात महिला के साथ अंतरंग होने के कथित वीडियो क्लिप के सामने आने के बाद जारकिहोली ने त्यागपत्र दे दिया। कन्नड़ समाचार चैनलों ने ‘सेक्स फॉर जॉब’ मामला बताते हुए इस क्लिप का प्रसारण किया था। रमेश जारकिहोली ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज किया था।

कुमारस्वामी ने राज्य में बड़े नेताओं के अंतरंग पलों के वीडियो रखने का दावा करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि ब्लैकमेल करने वाले ये लोग समाज के लिए खतरा हैं।

जद (एस) नेता ने मैसुरू में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह 200 प्रतिशत ब्लैकमेल का मामला है।’’

उन्होंने दावा किया कि मामले में कई बड़ी हस्तियां शामिल थी और ब्लैकमेल करने वालों के कारण राज्य में शर्मनाक स्थिति पैदा हो गयी है।

बेलगावी जिले के गोकक विधानसभा क्षेत्र में जारकिहोली के समर्थकों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि जारकिहोली के एक समर्थक ने जलते हुए टायरों पर कूदकर आत्मदाह का प्रयास किया। उसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sexual harassment case against former Karnataka minister: activists appeared before police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे