बेंगलुरु, सूरत, हैदराबाद और जालंधर से प्रवासी मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश पहुंची कई ट्रेनें

By भाषा | Published: May 7, 2020 05:40 PM2020-05-07T17:40:07+5:302020-05-07T17:44:31+5:30

कोरोना वायरस लॉकडाउन में विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजूदरों के लिए रेलवे एक मई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है.

Several trains arrived in Uttar Pradesh carrying migrant laborers from Bengaluru, Surat, Hyderabad and Jalandhar | बेंगलुरु, सूरत, हैदराबाद और जालंधर से प्रवासी मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश पहुंची कई ट्रेनें

लोकमत फाइल फोटो

Highlights"रेलवे जंक्शन (स्टेशन) में सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है और अब उन्हें सरकारी बस से उनके नजदीकी आश्रय स्थल भेजा जा रहा हैबाहर से आए सभी यात्रियों को 14 दिनों के पृथकवास का पालन करना होगा

गुजरात में फंसे 1,220 प्रवासी मजदूरों को सूरत महानगर से लेकर एक स्पेशल श्रमिक ट्रेन गुरुवार सुबह बांदा पहुंच गयी है। यहां रेलवे स्टेशन में ही सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है और अब उन्हें बसों से नजदीकी आश्रय स्थल भेजा जा रहा है। इसी तरह गुरुवार को ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को लेकर पंजाब के जालंधर से लखनऊ, बंगलौर से लखनऊ तथा हैदराबाद से बाराबंकी पहुंची ।

बांदा के अपर जिला अधिकारी (एडीएम) सन्तोष बहादुर सिंह ने बताया, "गुजरात प्रान्त में फंसे 1,220 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक स्पेशल श्रमिक ट्रेन बुधवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे सूरत महानगर से रवाना हुई, जो यहां बांदा जंक्शन के प्लेट फॉर्म संख्या-दो में आज सुबह 6:40 बजे पहुंची है।" उन्होंने बताया, "रेलवे जंक्शन (स्टेशन) में सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है और अब उन्हें सरकारी बस से उनके नजदीकी आश्रय स्थल भेजा जा रहा है।" एडीएम ने बताया, "इन प्रवासी मजदूरों में 1,070 बांदा जिले के हैं बाकी फतेहपुर, चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर जिलों के हैं।"

उन्होंने बताया कि "बाह्य जनपदों के मजदूरों बाबत संबंधित जिलाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही जिले के मजदूरों को तहसील स्तर के आश्रय स्थल भेजा जा रहा है। इसके लिए 50 सरकारी बसों का इंतजाम किया गया है। फिलहाल सभी मजदूर 14 दिन के लिए आश्रय स्थलों में ही रखे जाएंगे।"

उधर लखनऊ में उप्र राज्य सड.क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर ने गुरूवार को बताया कि बंगलौर से 1192 श्रमिकों लेकर एक ट्रेन गुरूवार सुबह लखनऊ पहुंची । इन श्रमिकों की जांच के बाद इन्हें 43 सरकार बसों से सोनभद्र, गाजीपुर, गोंडा, बलरामपुर, प्रतापगढ़, अमरोहा, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, गोरखपुर, कुशाीनगर देवरिया रवाना किया गया । उन्होंने बताया कि इसी तरह हैदराबाद से चलकर एक ट्रेन 1079 श्रमिकों को लेकर गुरूवार सुबह बाराबंकी पहुंची । इन सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इन्हें 40 बसों के माध्यम से हरदोई, लखनऊ, सीतापुर और लखीमपुर रवाना किया गया । इसी तरह बुधवार देर रात पंजाब के जालंधर से 1164 यात्रियों को लेकर एक ट्रेन लखनऊ पहुंची । इन श्रमिकों को 38 बसो के माध्यम से विभिन्न जनपदों में उनके गंतव्य पहुंचाया गया । 

Web Title: Several trains arrived in Uttar Pradesh carrying migrant laborers from Bengaluru, Surat, Hyderabad and Jalandhar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे