स्वयंभू बाबा के मठ से कई किलोग्राम गांजा एवं अन्य चीजें बरामद
By भाषा | Updated: November 21, 2021 21:41 IST2021-11-21T21:41:13+5:302021-11-21T21:41:13+5:30

स्वयंभू बाबा के मठ से कई किलोग्राम गांजा एवं अन्य चीजें बरामद
पुणे, 21 नवंबर महाराष्ट्र में पुणे जिले के शिरूर तहसील में पुलिस ने एक मठ से 10 किलोग्राम गांजा, उसके पौधे , हिरण की खाल और सींग बरामद किये हैं तथा इस सिलसिले में एक स्वयंभू बाबा को गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने रविवार को बताया, ‘‘गुप्त सूचना के आधार पर शिरूर पुलिस ने स्वयंभू बाबा शांताराम धोबले (53)के मठ पर छापा मारा । बाबा तहसील में कथापुर खुर्द गांव के निवासी हैं। ’’
शिरूर थाने के निरीक्षक सुरेश कुमार राउत ने कहा, ‘‘छापे के दौरान 10 किलोग्राम गांजा, गांजे के 14 पौधे, सांभर हिरण की खाल एवं तीन सींग बरामद किये गये। पौधे एवं अन्य स्थानों से बरामद किया कुल गांजा करीब 41.445 किलोग्राम था। यह अभियान रातभर चला और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। ’’
उन्होंने बताया कि धोबले को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उसे तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।