अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए बिहार के सात पुलिस अघिकारी केन्द्रीय गृह मंत्री पदक से अलंकृत किए गए
By भाषा | Updated: August 12, 2021 23:46 IST2021-08-12T23:46:11+5:302021-08-12T23:46:11+5:30

अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए बिहार के सात पुलिस अघिकारी केन्द्रीय गृह मंत्री पदक से अलंकृत किए गए
पटना, 12 अगस्त बिहार के सात पुलिस अधिकारियों को अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री पदक-2021 से अलंकृत किया गया है।
बिहार पुलिस मुख्यालय से बृहस्पतिवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा अन्वेषण में अभिनव तरीको का प्रयोग एवं उच्च पेशेवर गुणवत्तापूर्ण जांच करने के आधार पर प्रदेश पुलिस के सात पदाधिकारियों को अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री पदक-2021 से अलंकृत किया गया है ।
केन्द्रीय गृह मंत्री पदक से अलंकृत किए गए बिहार के इन सात पुलिस पदाधिकारियों में भागलपुर की वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया, दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबु राम, नालन्दा के पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस, विशेष कार्य बल के पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार, मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार, बेतिया जिला बल के पुलिस निरीक्षक उग्रनाथ झा तथा नवादा जिला बल के पुलिस निरीक्षक मोहम्मद नेयाज अहमद शामिल हैं ।
बिहार के पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल ने पदक से अलंकृत सभी पुलिस पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।