तेलंगाना में ऑटो-ट्रक की टक्कर में छह महिलाओं समेत सात की मौत

By भाषा | Updated: January 21, 2021 23:26 IST2021-01-21T23:26:58+5:302021-01-21T23:26:58+5:30

Seven including six women died in auto-truck collision in Telangana | तेलंगाना में ऑटो-ट्रक की टक्कर में छह महिलाओं समेत सात की मौत

तेलंगाना में ऑटो-ट्रक की टक्कर में छह महिलाओं समेत सात की मौत

नालगोंडा (तेलंगाना), 21 जनवरी जिले में हैदराबाद-नागार्जुन सागर राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को ऑटो रिक्शा और कंटेनर ट्रक के बीच हुई टक्कर में छह महिला मजदूर सहित सात लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि घटना अंगदीपेटा में हुई। घटना के वक्त बड़े ऑटोरिक्शा पर सवार होकर करीब 20 लोग काम से घर लौट रहे थे। घटना में ऑटो चालक की भी मौत हुई है।

देवाराकोंडा के पुलिस अधीक्षक आनंद रेड्डी ने बताया कि सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुए छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि अभी घटना के कारण का पता नहीं चला है।

मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने दुर्घटना पर शोक जताया है। उन्होंने घायलों का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven including six women died in auto-truck collision in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे