हरियाणा में सात आईएएस, 17 एचसीएच अधिकारियों का तबादला
By भाषा | Updated: November 13, 2021 01:35 IST2021-11-13T01:35:25+5:302021-11-13T01:35:25+5:30

हरियाणा में सात आईएएस, 17 एचसीएच अधिकारियों का तबादला
चंडीगढ़, 12 नवंबर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सात अधिकारियों और हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के 17 अधिकारियों को शुक्रवार को तबादले और तैनाती के आदेश दिए गए।
शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आईएएस अधिकारी राजीव रंजन को हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड, नयी दिल्ली के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
हरियाणा सिविल सेवा अधिकारियों में जिनका तबादला किया गया है उनमें मुनीश नागपाल, तिलक राज, सुशील कुमार, कमल प्रीत कौर और निशु सिंगल शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।