देवघर में सात कथित साइबर अपराधी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 12, 2021 00:10 IST2021-08-12T00:10:53+5:302021-08-12T00:10:53+5:30

Seven alleged cyber criminals arrested in Deoghar | देवघर में सात कथित साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर में सात कथित साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर, 11 अगस्त देवघर पुलिस ने बुधवार को अपने साइबर इकाई के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न इलाकों से सात साइबर अपराधियों को दस मोबाइल एवं दस सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया।

साइबर थाने में आज आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में देवघर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मुख्यालय मंगल सिंह जामुदा एवं साइबर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नेहा बाला ने संयुक्त रूप से बताया है कि 10/11अगस्त, 2021 को देवघर जिले के पथरौल थानाक्षेत्र के ग्राम- रंगासिरसा, मधुपुर थाना क्षेत्र के ग्राम- बदीया, कोरकोटा बांका और बिहार के बांका जिले के चांदन थानाक्षेत्र के ग्राम- चांदन में छापेमारी करके कुल सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह छापेमारी पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने दस मोबाइल एवं दस सिम कार्ड बरामद किये हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से एक आरोपी हिमांशु बाजपेई साइबर अपराधियों को कमीशन लेकर फर्जी सिम निर्गत करता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven alleged cyber criminals arrested in Deoghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे