RBI news: आरबीआई डिप्टी गवर्नर बी पी कनूनगो को सेवा विस्तार, एस विश्वनाथन ने कहा-अलविदा

By भाषा | Published: March 31, 2020 10:04 PM2020-03-31T22:04:04+5:302020-03-31T22:04:04+5:30

आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने बीपी कानूनगो को डिप्टी गवर्नर पद पर फिर नियुक्त किया है। उन्हें 3 अप्रैल 2020 से एक साल के लिये या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, सेवा विस्तार दिया गया है.....।’’

service extension RBI Deputy Governor BP Kanungo S Vishwanathan said goodbye | RBI news: आरबीआई डिप्टी गवर्नर बी पी कनूनगो को सेवा विस्तार, एस विश्वनाथन ने कहा-अलविदा

रिजर्व बैंक के वरिष्ठ डिप्टी गवर्नर एस विश्वनाथन खराब स्वास्थ्य की वजह से मंगलवार को आरबीआई को अलविदा कह दिया।

Highlightsसरकार एवं बैंक लेखा विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा भुगतान एवं निपटान प्रणाली समेत अन्य विभागों की जिम्मेदारी है।रिजर्व बैंक में चार डिप्टी गवर्नर हैं। तीन अन्य डिप्टी गवर्नर एन एस विश्वनाथन, एम के जैन और माइकल देबव्रत पात्रा हैं।

मुंबईः केंद्र ने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बी पी कानूनगो का कार्यकाल एक साल के लिये बढ़ा दिया है। सेवा विस्तार तीन अप्रैल 2020 से प्रभाव में आएगा। कानूनगो का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा था। उन्होंने अप्रैल 2017 में पदभार संभाला था।

आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने बीपी कानूनगो को डिप्टी गवर्नर पद पर फिर नियुक्त किया है। उन्हें 3 अप्रैल 2020 से एक साल के लिये या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, सेवा विस्तार दिया गया है.....।’’

कानूनगो के पास मुद्रा प्रबंधन विभाग, बाह्य निवेश एवं परिचालन विभाग, सरकार एवं बैंक लेखा विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा भुगतान एवं निपटान प्रणाली समेत अन्य विभागों की जिम्मेदारी है। रिजर्व बैंक में चार डिप्टी गवर्नर हैं। तीन अन्य डिप्टी गवर्नर एन एस विश्वनाथन, एम के जैन और माइकल देबव्रत पात्रा हैं।

रिजर्व बैंक के वरिष्ठ डिप्टी गवर्नर एस विश्वनाथन खराब स्वास्थ्य की वजह से मंगलवार को आरबीआई को अलविदा कह दिया। वह सेवा विस्तार समाप्त होने से तीन महीने पहले ही पद से हट गये। वह 39 वर्ष तक आरबीआई से जुड़े रहे। वह ऐसे समय पद से हटे हैं जब केंद्रीय बैंक और देश के लिये कोरोना वायरस महामारी के कारण कठिन घड़ी है।

स्वास्थ्य बिगड़ने का हवाला देते हुए 62 साल के विश्वनाथन ने छह मार्च को केंद्रीय बैंक से इस माह के अंत तक उन्हें पद से मुक्त करने का आग्रह किया था। विश्वनाथन का जन्म केरल में मध्यम परिवार में जून 1958 को हुआ था। उन्होंने बेंगलोर विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट किया।

उन्होंने नवंबर 1981 में ग्रेड बी अधिकारी के रूप में आरबीआई से जुड़े और 28 जून 2016 को डिप्टी गवर्नर बनें। उस समय गवर्नर रघुराम राजन थे। उनके पास बैंक निगरानी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी थी। उन्होंने पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल और मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दस की अगुवाई में काम किये। उन्होंने पिछले साल तीन जुलाई 2020 तक के लिसे सेवा विस्तार मिला था। 

Web Title: service extension RBI Deputy Governor BP Kanungo S Vishwanathan said goodbye

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे