लाइव न्यूज़ :

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बच्चों के लिए बनाई कोरोना वायरस की कोवोवैक्स वैक्सीन, अदार पूनावाला ने ट्वीट करके दी जानकारी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 3, 2022 21:15 IST

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट करके बताया है कि सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही कोरोना वायरस की वैक्सीन कोवोवैक्स अब बच्चों के लिए भी उपलब्ध है।

Open in App
ठळक मुद्देसीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अदार पूनावाला ने बताया कि कोवोवैक्स अब बच्चों के लिए उपलब्ध हैपूनावाला ने इस मामले में ट्वीट करके जानकारी दी कि कोवोवैक्स की प्रभावशीलता 90 फीसदी से भी अधिक हैकोवोवैक्स की कीमत जीएसटी के साथ 900 रुपये है

मुंबई: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन कोवोवैक्स अब बच्चों के लिए उपलब्ध है। अदार पूनावाला ने इस मामले में ट्वीट करके जानकारी दी है।

उन्होंने मंगलवार को इस संबंध में ट्वीट करके बताया, "कोवोवैक्स, जिसे नोवावैक्स द्वारा विकसित किया गया है, अब भारत में बच्चों के लिए भी उपलब्ध है। यह भारत में निर्मित एकमात्र वैक्सीन है, जो यूरोप में भी बेची जाती है और इसकी प्रभावशीलता 90 फीसदी से भी अधिक है।"

इस संबंध में और जानकारी देते हुए अदार पूनावाला ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए एक और टीका उपलब्ध कराने की दिशा में एक बेहतर कदम है।

समाचार एजेंसी पीटीआई से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा था कि अब 12 से 17 साल के किशोर निजी केंद्रों से कोवोवैक्स प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी कीमत जीएसटी के साथ 900 रुपये है, इसके अलावा अस्पताल की सेवा शुल्क 150 रुपये अतिरिक्त होगा।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुताबिक बच्चों के लिए बनाये गये इस वैक्सीन में राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की सिफारिश का पूरी तरह से पालन किया गया है।

भारत के दवा नियामक ने पिछले साल 28 दिसंबर को 18 साल और उसके उपर के वयस्कों में आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को मंजूरी दी थी और बीते 9 मार्च को कुछ शर्तों के साथ 12-17 वर्ष के किशोरों पर भी इसे लागू करने की इजाजत दी थी।

माजूदा समय में 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को जैविक ई के इंट्रामस्क्युलर वैक्सीन कॉर्बेवैक्स का टीका लगाया जाता है, जबकि 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर भारत बायोटेक का कोवैक्सिन दिया जा रहा है। 

टॅग्स :अदार पूनावालाSerum Institute of Indiaकोरोना वायरसCoronavirus
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी