Sensex crashes: आर्थिक मंदी की आशंका, शेयर बाजारों में गिरावट जारी, 811 अंक गिरा सेंसेक्स

By भाषा | Published: March 17, 2020 04:57 PM2020-03-17T16:57:35+5:302020-03-17T16:57:35+5:30

बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 1,653 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव हुआ। अंतत: यह 810.98 अंक यानी 2.58 प्रतिशत गिरकर 30,579.09 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 230.25 अंक यानी 2.50 प्रतिशत गिरकर 8,967.05 अंक पर आ गया।

Sensex crashes at 30,579.09, down by 810.98 points | Sensex crashes: आर्थिक मंदी की आशंका, शेयर बाजारों में गिरावट जारी, 811 अंक गिरा सेंसेक्स

कारोबारियों ने कहा कि शुरुआत में सस्ते भाव पर निवेशकों की खरीदारी होने से शेयर बाजारों को तेजी मिली।

Highlightsकोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक में सर्वाधिक गिरावट रही।कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर, हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी और एशियन पेंट्स में तेजी रही।

मुंबईः कोरोना वायरस की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था के मंदी की तरफ बढ़ने की आशंका बढ़ती जा रही है। इसी धारणा के बीच भारी उतार-चढ़ाव भरे सत्र में मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में ढाई प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गयी।

बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 1,653 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव हुआ। अंतत: यह 810.98 अंक यानी 2.58 प्रतिशत गिरकर 30,579.09 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 230.25 अंक यानी 2.50 प्रतिशत गिरकर 8,967.05 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक में सर्वाधिक गिरावट रही। हालांकि, कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर, हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी और एशियन पेंट्स में तेजी रही।

कारोबारियों ने कहा कि शुरुआत में सस्ते भाव पर निवेशकों की खरीदारी होने से शेयर बाजारों को तेजी मिली। हालांकि, शेयर बाजार इस तेजी को बचा नहीं सके और कोरोना वायरस के कारण आर्थिक मंदी की आशंका में लुढ़क गये। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में रहा।

हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की बढ़त में रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार तीन प्रतिशत तक की गिरावट में चल रहे थे। इस बीच रुपया डॉलर की तुलना में मामूली तेजी के साथ 74.20 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.06 प्रतिशत गिरकर 29.73 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Web Title: Sensex crashes at 30,579.09, down by 810.98 points

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे