जी-20 बैठक को लेकर भारत, फ्रांस व आस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने चर्चा की

By भाषा | Updated: June 23, 2021 23:27 IST2021-06-23T23:27:06+5:302021-06-23T23:27:06+5:30

Senior officials of India, France and Australia discussed about the G20 meeting | जी-20 बैठक को लेकर भारत, फ्रांस व आस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने चर्चा की

जी-20 बैठक को लेकर भारत, फ्रांस व आस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने चर्चा की

नयी दिल्ली, 23 जून इटली में अगले सप्ताह होने जा रही जी-20 की अहम बैठक से पहले बुधवार को भारत, फ्रांस व आस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी तैयारियों को लेकर चर्चा की।

जी-20 सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान कोविड-19 संकट से प्रभावी ढंग से निपटने के तरीकों के साथ-साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया जा सकता है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर बैठक में भाग लेने के लिए इटली की यात्रा कर सकते हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन और चीनी विदेश मंत्री वांग यी भी बैठक में शिरकत कर सकते हैं।

भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लिनेन ने जी-20 की बैठक से पहले इससे जुड़ी तैयारियों को लेकर भारत, फ्रांस और आस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच ऑनलाइन चर्चा के बारे में जानकारी साझा की।

जी-20 सदस्य देशों में अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, जापान, भारत, इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, रूस, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior officials of India, France and Australia discussed about the G20 meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे