केरल कांग्रेस की वरिष्ठ महिला नेता ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर एलडीएफ का दामन थामा

By भाषा | Updated: March 22, 2021 17:46 IST2021-03-22T17:46:35+5:302021-03-22T17:46:35+5:30

Senior Kerala Congress leader resigns from party membership and joins LDF | केरल कांग्रेस की वरिष्ठ महिला नेता ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर एलडीएफ का दामन थामा

केरल कांग्रेस की वरिष्ठ महिला नेता ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर एलडीएफ का दामन थामा

वायनाड (केरल), 22 मार्च केरल में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष और एआईसीसी की सदस्य के. सी. रोजाकुट्टी ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और माकपा नीत एलडीएफ से जुड़ने का फैसला किया।

रोजाकुट्टी ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने गहन विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है। मैं पार्टी में गुटबाजी से तंग आ चुकी हूं इसलिए मैंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया।”

उन्होंने कहा कि पार्टी में महिलाओं को हाशिये पर रखा जा रहा है और यह स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि कोल्लम से बिंदु कृष्णा मीडिया के सामने रो पड़ी थीं जिसके बादउन्हें टिकट मिली।

रोजाकुट्टी ने कहा कि लतिका सुभाष ने कोट्टायम के एट्टुमानूर से चुनाव लड़ने का टिकट न दिए जाने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और विरोधस्वरूप सिर मुंडवा लिया था जिससे उन्हें (रोजाकुट्टी को) बहुत दुख हुआ था।

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए कांग्रेस पंथनिरपेक्ष मोर्चा बनाने में विफल रही है।

केरल महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष, रोजाकुट्टी ने 1991-96 में वायनाड की सुल्तान बथेरी सीट का प्रतिनिधित्व किया था।

खबरों के अनुसार, वह पर वायनाड की कालपेट्टा सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं लेकिन कांग्रेस ने उस सीट पर टी. सिद्दिकी को खड़ा करने का निर्णय लिया।

रोजाकुट्टी ने उस दिन इस्तीफा दिया है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए दो दिन के केरल दौरे पर आए हैं।

माकपा नेता और कन्नूर से पूर्व सांसद पी. के. श्रीमती ने रोजाकुट्टी से मुलाकात की और कहा कि “साखवु” (कामरेड) एलडीएफ उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior Kerala Congress leader resigns from party membership and joins LDF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे