IPS एसएन श्रीवास्तव को सौंपा गया दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार, कल खत्म हो रहा है अमूल्य पटनायक का कार्यकाल

By रामदीप मिश्रा | Published: February 28, 2020 11:07 AM2020-02-28T11:07:13+5:302020-02-28T11:07:13+5:30

दिल्ली हिंसा को देखते हुए 25 फरवरी की रात गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया था। अब उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Senior IPS officer S N Shrivastava will be the next Delhi police commissioner says MHA official | IPS एसएन श्रीवास्तव को सौंपा गया दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार, कल खत्म हो रहा है अमूल्य पटनायक का कार्यकाल

आईपीएस अधिकारी एस एन श्रीवास्तव (फाइल फोटो)

Highlightsश्रीवास्तव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में विशेष महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर कार्यरत थे। सीआरपीएफ में उनका कार्यकाल 30 जून, 2021 तक था।

आईपीएस अधिकारी एस एन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा पर नियंत्रण के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार रात एस एन श्रीवास्तव को सीआरपीएफ से वापस बुलाकर दिल्ली पुलिस का विशेष आयुक्त (कानून-व्यवस्था) नियुक्त किया था। 

श्रीवास्तव एजीएमयूटी कैडर के 1985 बैच के अधिकारी हैं, जिनके 29 फरवरी को अमूल्य पटनायक के विस्तारित कार्यकाल के खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस के नए प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे की संभावना है। श्रीवास्तव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में विशेष महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर कार्यरत थे। 

जानिए कौन हैं IPS अधिकारी एसएन श्रीवास्तव के बारे में?

श्रीवास्तव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में विशेष महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर कार्यरत थे। सीआरपीएफ में उनका कार्यकाल 30 जून, 2021 तक था। श्रीवास्तव एजीएमयूटी कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। दिल्ली पुलिस में एक लंबे समय तक पारी खेल चुके श्रीवास्तव को लॉ एंड ऑर्डर में अच्छा-खासा तजुर्बा हासिल है। श्रीवास्तव को खासकर आतंक विरोधी ऑपरेशन, डी कंपनी और मेवाती गैंग के खिलाफ कामयाब एक्शन के माहिर रहे हैं। 

श्रीवास्तव के कार्यकाल में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आईपीएल मैच फिक्सिंग का खुलासा किया था। उस समय वह स्पेशल सेल में विशेष पुलिस आयुक्त थे। जम्मू कश्मीर में एडीजी रहते हुए श्रीवास्तव गृह युद्ध जैसी स्थितियों ने निपटने का भी लंबा अनुभव है। इसी अनुभव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में हिंसा को काबू करने के लिए उनकी तैनाती की गई है। बताया जा रहा है कि वह एक-दो दिन में दिल्ली पुलिस में कार्यभार संभाल लेंगे।

Read in English

Web Title: Senior IPS officer S N Shrivastava will be the next Delhi police commissioner says MHA official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे