सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 23 मई सहारनपुर के जिला चिकित्सालय में पदस्थ वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर शाहनवाज की कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को मृत्यु हो गई।
जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महामारी के दौरान लगातार अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टर शाहनवाज हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।
उन्होंने बताया कि पहले उन्हें जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में ले जाया गया। उपचार के दौरान आज तड़के उनकी मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।