लाइव न्यूज़ :

MP: अमित शाह से बातचीत के बाद BJP नेता बाबूलाल गौर के तेवर ठंडे पड़े, कहा- चाय पीने आए थे पार्टी ऑफिस

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 30, 2019 19:59 IST

लंबे समय से नाराज चल रहे बाबूलाल गौर पर भाजपा संगठन अनुशासनात्मक कार्रवाई करने से भी ठर रहा है. संगठन ने मंगलवार को गौर की बहू और विधायक कृष्णा गौर को जिम्मेदारी दी थी कि वे गौर को संभाले और शांत रहने को कहें. उनके लगतार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को लेकर दिए जा रहे बयानों से संगठन की छवि पर बुरा असर पड़ रहा है. 

Open in App

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर को बुधवार को सुबह प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत ने तलब किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उनकी चर्चा कराई. इसके बाद गौर के तेवर ठंडे पड़े. जब वे भाजपा कार्यालय से बाहर निकले तो यह कहते रहे कि वे चाय पीने आए थे, इसके बाद उन्होंने मौन साध लिया.

लंबे समय से नाराज चल रहे बाबूलाल गौर पर भाजपा संगठन अनुशासनात्मक कार्रवाई करने से भी ठर रहा है. संगठन ने मंगलवार को गौर की बहू और विधायक कृष्णा गौर को जिम्मेदारी दी थी कि वे गौर को संभाले और शांत रहने को कहें. उनके लगतार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को लेकर दिए जा रहे बयानों से संगठन की छवि पर बुरा असर पड़ रहा है. 

गौर को बहू कुछ कहती उसके पहले आज सुबह प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत ने उन्हें भाजपा कार्यालय बुला लिया. करीब पौन घंटे तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. इसके बाद जब गौर घर जाने के लिए भगत के कमरे बाहर निकले तो मीडिया से घिर गए. 

मगर आज गौर कुछ नहीं बोले, उन्होंने इतना ही का कि वे तो चाय पीने भाजपा कार्यालय आए थे, अब वापस घर जा रहे हैं. सूत्रों की माने तो गौर की भगत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से दूरभाष पर चर्चा कराई इसके बाद दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई. इस बातचीत के बाद गौर ने मौन साध लिया.

उल्लेखनीय है कि गौर पिछले एक सप्ताह से खुलकर भाजपा के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. वे कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आफर मिलने की बात भी कह चुके थे. इसके अलावा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, अजय सिंह सहित अन्य नेता भी गौर के संपर्क में लगातार रहे हैं. इसके चलते भाजपा संगठन चिंंतित हो गया था. 

गौर पर अनुशासन की कार्रवाई करने की बात भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने कही थी, मगर संगठन उन जैसे दिग्गज नेता पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. इसके चलते आज प्रदेश संगठन को गौर को भाजपा कार्यालय बुलाकर अमित शाह से सीधी चर्चा करानी पड़ी. इसके बाद फिलहाल गौर मौन हैं.

फिर कांग्रेस ने दिया गौर को आफर

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस में गौर को लेकर घमासान जारी है. दिग्विजय सिंह के आफर को ठुकराने के बाद गौर को फिर एक बार कांग्रेस से चुनाव लड़ने का आफर मिला है. इस बार मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने गौर को कांग्रेस में शामिल होने का खुला न्यौता दिया है. वर्मा ने गौर को भोपाल सीट से चुनाव लड़ने का आॅफर दिया. सज्जन ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बाबूलाल गौर का हमेशा से सम्मान करती आई है और उनको उसी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहिए जहां सम्मान मिलता हो.

रामलाल,अनिल जैन मनाएंगे रुठों को

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा ने रुठे नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल और अमित शाह के करीबी अनिल जैन को दी है. अनिल जैन को शाह ने मध्यप्रदेश की कमान सौंपी है. अब जैन और रामलाल दोनों मिलकर नाराज चल रहे पार्टी के नेताओं को मनाने का काम करेंगे. आज दोनों नेताओं ने भाजपा कार्यालय में बैठक भी ली. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई.

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)मध्य प्रदेशअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत