सैलजा और हुड्डा ने अभय चौटाला पर निशाना साधा
By भाषा | Updated: October 20, 2021 22:30 IST2021-10-20T22:30:47+5:302021-10-20T22:30:47+5:30

सैलजा और हुड्डा ने अभय चौटाला पर निशाना साधा
चंडीगढ़, 20 अक्टूबर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बुधवार को आरोप लगाया कि इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला ने ऐलनाबाद विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर लोगों पर उपचुनाव थोपा है।
सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सैलजा ने चौटाला पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इनेलो के नेता ने किसानों के मुद्दे पर विपक्ष के हाथ मजबूत करने की बजाय आसान रास्ता चुना।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चौटाला पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस की ओर से (मार्च में) अविश्वास प्रस्ताव लाने से पहले अभय चौटाला ने विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया। बेहतर होता कि वह अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद इस्तीफा देते और विपक्ष के हाथ मजबूत करते।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अभय ने कहा था कि कृषि कानून निरस्त होने तक वह विधानसभा में कदम नहीं रखेंगे। कानून अभी निरस्त नहीं हुए और आंदोलन चल रहा है, लेकिन अभय फिर से निर्वाचित होना चाहते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।