आत्मनिर्भर भारतः वायुसेना प्रमुख चौधरी ने कहा-राष्ट्र निर्माण की दिशा में शुरू किए गए परिवर्तन में कर्मियों की सक्रिय भागीदारी बेहद अहम

By फहीम ख़ान | Published: April 28, 2023 05:49 PM2023-04-28T17:49:36+5:302023-04-28T17:50:32+5:30

मुख्यालय मेंटेनेंस कमांड और इसकी इकाइयों द्वारा विभिन्न बेड़े और प्रणालियों के निर्वाह के लिए निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना भी की. 

Self-reliant India Air Force Chief Vivek Ram Chowdhary said active participation personnel transformation started towards nation building is very important | आत्मनिर्भर भारतः वायुसेना प्रमुख चौधरी ने कहा-राष्ट्र निर्माण की दिशा में शुरू किए गए परिवर्तन में कर्मियों की सक्रिय भागीदारी बेहद अहम

एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने शुक्रवार को इस सम्मेलन की अध्यक्षता की.

Highlightsकमांडरों का सम्मेलन 27 और 28 अप्रैल को वायु सेना नगर, नागपुर में आयोजित किया गया था.एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने शुक्रवार को इस सम्मेलन की अध्यक्षता की.

नागपुरः वायुसेना प्रमुख विवेक राम चौधरी ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ने में मेंटेनेंस कमांड इकाइयों का सकारात्मक योगदान महत्वपूर्ण है. वायुसेना प्रमुख ने शुक्रवार को अनुरक्षण कमान, नागपुर का दौरा किया और देश के विभिन्न हिस्सों से आए कमांडरों के सम्मेलन को भी संबोधित किया. इस समय वह बोल रहे थे. 

 

वायुसेना प्रमुख ने आगे कहा कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में शुरू किए गए परिवर्तनों में सभी कर्मियों की सक्रिय भागीदारी बेहद अहम है. उन्होंने अपने संबोधन में मुख्यालय मेंटेनेंस कमांड और इसकी इकाइयों द्वारा विभिन्न बेड़े और प्रणालियों के निर्वाह के लिए निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना भी की. 

उन्होंने उन इकाइयों को इस समय ट्राफियां भी प्रदान कीं जिन्हें उनकी गतिविधियों के संबंधित क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया था. उल्लेखनीय है कि अनुरक्षण कमान कमांडरों का सम्मेलन 27 और 28 अप्रैल को वायु सेना नगर, नागपुर में आयोजित किया गया था.

वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने शुक्रवार को इस सम्मेलन की अध्यक्षता की. नागपुर मेंटेनेंस कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल विभास पांडे ने वायुसेना प्रमुख का इस समय स्वागत किया.

Web Title: Self-reliant India Air Force Chief Vivek Ram Chowdhary said active participation personnel transformation started towards nation building is very important

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे