छत्तीसगढ़ में 22 लाख रुपये मूल्य के बिना तराशे गए हीरे जब्त, एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 3, 2021 20:17 IST2021-02-03T20:17:50+5:302021-02-03T20:17:50+5:30

Seized diamonds worth Rs. 22 lakhs seized in Chhattisgarh, one arrested | छत्तीसगढ़ में 22 लाख रुपये मूल्य के बिना तराशे गए हीरे जब्त, एक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में 22 लाख रुपये मूल्य के बिना तराशे गए हीरे जब्त, एक गिरफ्तार

रायपुर, तीन फरवरी छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में कथित तौर पर अवैध रूप से 22 लाख रुपये से अधिक मूल्य के बिना तराशे गए हीरों की तस्करी करने के आरोप में 62 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से हीरे के 221 टुकड़े बरामद किए गए।

गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अरविंद प्रधान नामक आरोपी को छुरा पुलिस थानांतर्गत मोंगरा गांव के पास से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी महासमुंद जिले के पिथोरा का रहने वाला है।

एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि आरोपी ने पायलीखंड क्षेत्र से अवैध रूप से हीरे खरीदे होंगे और उन्हें बेचने की योजना बनाई।

उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seized diamonds worth Rs. 22 lakhs seized in Chhattisgarh, one arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे