सीमांचल एक्सप्रेस हादसाः टूटा हुआ था रेल ट्रैक, चश्मदीदों ने कहा-एक्सीडेंट के समय गहरी नींद में थे यात्री

By रामदीप मिश्रा | Published: February 3, 2019 09:02 AM2019-02-03T09:02:21+5:302019-02-03T09:32:22+5:30

सीमांचल एक्सप्रेस हादसाः चश्मदीदों ने आरोप लगाया है कि रेल हादसे के बाद रेलवे प्रशासन बहुत देर बाद पहुंचा है। उन्होंने बताया है कि रेल हादसा उस समय हुआ है जब सभी गहरी नींद में सो रहे थे।

seemanchal express train accident: railway track was broken before accident | सीमांचल एक्सप्रेस हादसाः टूटा हुआ था रेल ट्रैक, चश्मदीदों ने कहा-एक्सीडेंट के समय गहरी नींद में थे यात्री

सीमांचल एक्सप्रेस हादसाः टूटा हुआ था रेल ट्रैक, चश्मदीदों ने कहा-एक्सीडेंट के समय गहरी नींद में थे यात्री

बिहार के हाजीपुर में रविवार (3 फरवरी) को तड़के बड़ा रेल हादसा हुआ है, जिसमें जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस की नौ बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, प्रशासन द्वारा राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चश्मदीदों ने आरोप लगाया है कि रेल हादसे के बाद रेलवे प्रशासन बहुत देर बाद पहुंचा है। उन्होंने बताया है कि रेल हादसा उस समय हुआ है जब सभी गहरी नींद में सो रहे थे। इसी दौरान ट्रेन की नौ पटरियां बोगी से उतर गईं। लोगों को समझ ही नहीं आया कि अचानक क्या हो गया है। स्थानीय लोगों के ने बताया है कि रेल ट्रैक टूटा हुआ था। 

चश्मदीदों का कहना था कि रेवले प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। ट्रेन में यात्रियों ने कुछ गंभीर घायल लोगों को खुद से बाहर निकाला है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि अभी यात्रियों की मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को सुबह 4 बजे सहदोई बुजुर्ग के पास सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतर गईं। तीन स्लीपर (एस8, एस9, एस10) और एक एसी (बी3) कोच समेत नौ बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे के बाद यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। 

रेलवे मंत्रालय ने बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतरने की वजह से हादसा हुआ है और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अडिशनल डायरेक्टर जनरल (पीआर रेलवे) स्मिता वत्स शर्मा ने कहा कि 'हमारी प्राथमिकता इस वक्त बचाव ऑपरेशन पर है। एनडीआरएफ की दो टीम घटनास्थल पर मौजूद है। रेलवे मेडिकल वैन और डॉक्टरों की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।' 

इस हादसे को लेकर रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिये है। जिसमें, सोनपुर  06158221645,  हाजीपुर 06224272230 और बरौनी 0627923222 के हेल्पलाइन नंबर शामिल हैं। 

वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल ऑफिस के अनुसार, सीमांचल एक्सप्रेस की दुर्घटना के संबंध रेल मंत्री पीयूष गोयल रेलवे बोर्ड के सदस्यों और पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के जीएम के संपर्क में हैं। उन्होंने इस हादसे में गई मासूमों की जान पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। 

English summary :
Seemanchal express train accident latest updates: Railway Track was broken before train accident. In Bihar's Hajipur, on Sunday, 3rd February a major rail accident occurred, in which nine coaches of Jogbani to Delhi (Anand Vihar Terminal) Seemanchal Express derailed. In this accident passengers were killed, while many were reportedly seriously injured. At the same time, relief and rescue work is underway by the administration.


Web Title: seemanchal express train accident: railway track was broken before accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे