सीमांचल एक्सप्रेस हादसाः रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, रेल मंत्री ने जताया गहरा दुख

By रामदीप मिश्रा | Published: February 3, 2019 09:35 AM2019-02-03T09:35:12+5:302019-02-03T10:13:10+5:30

सीमांचल एक्सप्रेस हादसाः यह हादसा रविवार को करीब सुबह 4 बजे हुआ है, जिसमें सहदोई बुजुर्ग के पास सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतर गईं।तीन स्लीपर (एस8, एस9, एस10) और एक एसी (बी3) कोच समेत नौ बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे के बाद यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई।

Seemanchal Express 12487 derailment: Indian Railways has issued helpline numbers after train accident | सीमांचल एक्सप्रेस हादसाः रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, रेल मंत्री ने जताया गहरा दुख

सीमांचल एक्सप्रेस हादसाः रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, रेल मंत्री ने जताया गहरा दुख

बिहार के हाजीपुर में रविवार (3 फरवरी) को जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस की नौ बोगियां पटरी से उतरने की वजह से बड़ा हादसा हुआ, जिसके लिए रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। इस रेल इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, प्रशासन द्वारा राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है।  

ट्रेन नंबर 12487 है। रेलवे की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों में सोनपुर 06158221645, हाजीपुर 06224272230, बरौनी 0627923222 और पटना 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234 हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा रविवार को करीब सुबह 4 बजे हुआ है, जिसमें सहदोई बुजुर्ग के पास सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतर गईं।तीन स्लीपर (एस8, एस9, एस10) और एक एसी (बी3) कोच समेत नौ बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे के बाद यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। 

रेलवे मंत्रालय ने बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतरने की वजह से हादसा हुआ है और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अडिशनल डायरेक्टर जनरल (पीआर रेलवे) स्मिता वत्स शर्मा ने कहा कि 'हमारी प्राथमिकता इस वक्त बचाव ऑपरेशन पर है। एनडीआरएफ की दो टीम घटनास्थल पर मौजूद है। रेलवे मेडिकल वैन और डॉक्टरों की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।' 

वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल ऑफिस के अनुसार, सीमांचल एक्सप्रेस की दुर्घटना के संबंध रेल मंत्री पीयूष गोयल रेलवे बोर्ड के सदस्यों और पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के जीएम के संपर्क में हैं। उन्होंने इस हादसे में गई मासूमों की जान पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। 

English summary :
Seemanchal Express (12487) Jogbani to Delhi (Anand Vihar Terminal) Train Derailment Helpline Numbers for Enquiry: Nine coaches of Jogbani-Anand Vihar Seemanchal Express on Sunday 3rd February in Hajipur, Bihar got derailed, for which helpline numbers have been issued from the Indian Railways side. In Seemanchal Express train accident people have died and some are reported to be severly injured.


Web Title: Seemanchal Express 12487 derailment: Indian Railways has issued helpline numbers after train accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे