कोविड मरीजों के इलाज में बिना एमबीबीएस किए डॉक्टरों की मदद लें : कांग्रेस विधायक

By भाषा | Published: May 14, 2021 07:56 PM2021-05-14T19:56:11+5:302021-05-14T19:56:11+5:30

Seek help of doctors without treating MBBS in treatment of Kovid patients: Congress MLA | कोविड मरीजों के इलाज में बिना एमबीबीएस किए डॉक्टरों की मदद लें : कांग्रेस विधायक

कोविड मरीजों के इलाज में बिना एमबीबीएस किए डॉक्टरों की मदद लें : कांग्रेस विधायक

कोटा (राजस्थान), 14 मई कांग्रेस के एक विधायक ने राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा को पत्र लिखकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड मरीजों के इलाज के लिए बिना एमबीबीएस किए डॉक्टरों की सेवा लेने का अनुरोध किया है।

सांगोद से विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने 13 मई के अपने पत्र में लिखा है कि चूंकि राज्य के करीब 40,000 गांवों तक डॉक्टर नहीं पहुंच सकते हैं और चुनौती से निपटने के लिए संसाधनों की भी कमी है, ऐसे में बिना एमबीबीएस किए (झोलाछाप) डॉक्टरों की सेवा ली जानी चाहिए, क्योंकि लोग उनपर यकीन करते हैं।

महामारी के मद्देनजर बिना एमबीबीएस किए डॉक्टरों की सेवाएं लेने की वकालत करते हुए विधायक ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में संक्रमण से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है, लेकिन बिना एमबीबीएस किए डॉक्टरों की निगरानी में बमुश्किल ही एक या दो लोगों की मौत हुई होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार समय-समय पर बिना एमबीबीएस किए डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करती है, लेकिन देश में ‘जुगाड़’ का अपना महत्व है।

उन्होंने इसपर जोर दिया कि बिना एमबीबीएस किए डॉक्टरों की सेवा पूरे साल चौबीसों घंटे उपलब्ध रहती है और लोगों के साथ उनके जुड़ाव के कारण लोग उनपर विश्वास भी करते हैं।

उन्होंने कहा कि गांवों में मौजूद बिना एमबीबीएस किए डॉक्टर समय पड़ने पर मरीज की सही मदद करने के लिए शहरों के बड़े डॉक्टरों के संपर्क में भी रहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seek help of doctors without treating MBBS in treatment of Kovid patients: Congress MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे