बच्ची के यौन उत्पीड़न, हत्या के आरोप में सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 5, 2021 20:19 IST2021-02-05T20:19:37+5:302021-02-05T20:19:37+5:30

Security guard arrested for sexual assault, murder of child | बच्ची के यौन उत्पीड़न, हत्या के आरोप में सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

बच्ची के यौन उत्पीड़न, हत्या के आरोप में सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

कोलकाता, पांच फरवरी शहर के जोड़ाबागान इलाके में आवासीय भवन की सीढ़ियों से एक बच्ची का शव मिलने के एक दिन बाद पुलिस ने उसके यौन उत्पीड़न और हत्या के आरोप में एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है।

करीब 45 साल का यह आरोपी इलाके की एक इमारत में सुरक्षा गार्ड का काम करता है। उसके खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जिन सीढ़ियों से नौ साल की बच्ची का शव मिला था, वहां से फॉरेंसिक टीम द्वारा एकत्र किए गए वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।’’

उन्होंने बताया कि कोलकाता पुलिस ने झारखंड निवासी आरोपी को बृहस्पतिवार को हिरासत में लिया था और पूरी रात पूछताछ के बाद उसने अपना अपराध स्वीकार किया है।

पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी अपने स्मार्ट फोन पर बच्चों की पोर्नोग्राफी देखता था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘घटना की शाम वह पूरी तरह नशे में धुत्त था और उसने चॉकलेट और खाने की चीजों का लालच देकर बच्ची को बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न किया। उसके बाद उसने बच्ची का गला घोंट कर हत्या कर दी। उसकी मौत सुनिश्चित करने के लिए उसका गला काट दिया।’’

पुलिस को बच्ची के शव के आसपास सीढ़ियों से कुछ दांत और केश मिले।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खून से सना एक चाकू बहुमंजिला इमारत के पीछे नाली से मिला, संदेह है कि इसी से बच्ची की हत्या की गई है।

बच्ची शहर के शोभाबाजार क्षेत्र की रहने वाली थी और जोड़ाबागान में अपने मामा के घर आई थी।

बुधवार की शाम बच्ची के माता-पिता ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security guard arrested for sexual assault, murder of child

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे