गया में सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया

By भाषा | Updated: March 16, 2021 22:20 IST2021-03-16T22:20:24+5:302021-03-16T22:20:24+5:30

Security forces killed four Naxalites in Gaya | गया में सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया

गया में सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया

गया, 16 मार्च बिहार के गया जिला के डुमरिया थाना अंतर्गत मौनवर गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के हथियारबंद दस्ते के साथ मंगलवार की दोपहर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चार माओवादियों को मार गिराया ।

अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) सुशील एम खोपड़े ने बताया कि गया जिला पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन द्वारा संयुक्त रूप से की गयी इस कार्रवाई में मरने वाले में भाकपा माओवादी स्वयंभू जोनल कमांडर अमरेश भोक्ता तथा तीन सब जोनल कमांडर शिवपूजन, श्रीकांत भुंईया और उदय पासवान शामिल हैं ।

उन्होंने बताया कि नक्सली कमांडर अमरेश भोक्ता के नेतृत्व में नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते के डुमरिया थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी की खुफिया सूचना पर जब स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन द्वारा कार्रवाई की गयी तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी ।

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने तीन एके 47 रायफल और एक इंसास रायफल बरामद की है।

अपर महानिदेशक (अभियान) ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा मंगलवार देर शाम मुठभेड़ स्थल के आसपास के इलाके की सघन जांच की जा रही है ताकि मुठभेड़ के बाद फरार हुए नक्सलियों को पकड़ा जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security forces killed four Naxalites in Gaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे