श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर मिले छह ग्रेनेड नष्ट किये
By भाषा | Updated: September 13, 2021 12:39 IST2021-09-13T12:39:13+5:302021-09-13T12:39:13+5:30

श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर मिले छह ग्रेनेड नष्ट किये
श्रीनगर, 13 सितंबर श्रीनगर के परिमपोरा-पंथाचौक मार्ग पर सुरक्षा बलों ने सोमवार को छह हैंड ग्रेनेड बरामद कर निष्क्रिय किये जो आतंकवादियों द्वारा रखे गए थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक प्रवक्ता ने कहा, “राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सड़क खुलने की नियमित प्रक्रिया के दौरान सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन के जवानों ने सड़क के मार्ग विभाजक पर रखे बालू के बोरे में से छह चीनी ग्रेनेड बरामद किये।” उन्होंने कहा कि जवानों ने व्यस्त राजमार्ग पर होने वाली एक बड़ी घटना को टाल दिया।
अधिकारी ने कहा, “राजमार्ग बेहद व्यस्त होने के कारण सभी ग्रेनेड वहीं नष्ट नहीं किये गए बल्कि उन्हें नष्ट करने के लिए पुलिस को दे दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।