जानें CJI रंजन गोगोई के साथ आम लोगों के सेल्फी लेने के बाद क्यों बढ़ी सुरक्षा एजेंसियों की मुसीबत, बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग

By एएनआई | Published: October 9, 2019 06:18 PM2019-10-09T18:18:05+5:302019-10-09T18:18:05+5:30

उच्चस्तरीय बैठक के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को कहा गया है कि वे सीजेआई के काफिले की सुरक्षा सुनिश्चित करें और या तो एक क्लोज प्रॉक्सिमिटी टीम या फिर क्लोज रिंग टीम तैनात की जाए।

security agencies into trouble after common people take selfie with CJI Ranjan Gogoi, high level meeting called | जानें CJI रंजन गोगोई के साथ आम लोगों के सेल्फी लेने के बाद क्यों बढ़ी सुरक्षा एजेंसियों की मुसीबत, बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग

जानें CJI रंजन गोगोई के साथ आम लोगों के सेल्फी लेने के बाद क्यों बढ़ी सुरक्षा एजेंसियों की मुसीबत, बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग

HighlightsCJI रंजन गोगोई की सुरक्षा इन दिनों कई एजेंसियों के लिए चिंता विषय बन गई है।इन दिनों सीजेआई की सुरक्षा काफी कमजोर हो गई है। दिल्ली पुलिस के जॉइंट सीपी (सुरक्षा) आई डी शुक्ला की तरफ से जारी लेटर के मुताबिक, 'चर्चा के दौरान यह मुद्दा उठाया गया कि एक पॉइंट पर आकर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा इतनी कमजोर हो जाती है कि कोई भी सीजेआई के पास

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की सुरक्षा इन दिनों कई एजेंसियों के लिए चिंता विषय बन गई है। दरअसल, हाल ही में दिनों में आम पब्लिक सीजेआई के पास आकर सेल्फी लेते दिखे हैं। इसके बाद से इन घटनाओं ने सीजेआई की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है। जिसके चलते इस मुद्दे को लेकर गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, खुफिया ब्यूरो और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने उच्चस्तरीय बैठक की है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस बैठक के दौरान इस पर विचार किया गया कि इन दिनों सीजेआई की सुरक्षा काफी कमजोर हो गई है। दिल्ली पुलिस के जॉइंट सीपी (सुरक्षा) आई डी शुक्ला की तरफ से जारी लेटर के मुताबिक, 'चर्चा के दौरान यह मुद्दा उठाया गया कि एक पॉइंट पर आकर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा इतनी कमजोर हो जाती है कि कोई भी सीजेआई के पास आ सकता है और उनके साथ सेल्फी ले सकता है। इसकी सराहना नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसे तुरंत रोकने की जरूरत है।'

उच्चस्तरीय बैठक के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को कहा गया है कि वे सीजेआई के काफिले की सुरक्षा सुनिश्चित करें और या तो एक क्लोज प्रॉक्सिमिटी टीम या फिर क्लोज रिंग टीम तैनात की जाए। लेटर के मुताबिक, 'मौजूदा सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए यह जरूरी है कि इससे जुड़ी सभी एजेंसियां सभी उच्च-पदस्थ गणमान्य हस्तियों की फुलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करें।'

Web Title: security agencies into trouble after common people take selfie with CJI Ranjan Gogoi, high level meeting called

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे