नूपुर शर्मा की सेफ्टी को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में भारी चिंता, अमेरिका में सलमान रुश्दी पर हुए हमले के बाद हो रही है सुरक्षा की समीक्षा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 15, 2022 09:39 PM2022-08-15T21:39:30+5:302022-08-15T21:44:13+5:30

पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा को इस्लामी कट्टपंथियों के अलावा आतंकी संगठन अलकायदा की ओर से भी जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके कारण सुरक्षा एजेंसियां किसी अज्ञात स्थान पर उनकी सुरक्षा कर रही हैं।

Security agencies are concerned about Nupur Sharma's safety, security review being done after the attack on Salman Rushdie in America | नूपुर शर्मा की सेफ्टी को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में भारी चिंता, अमेरिका में सलमान रुश्दी पर हुए हमले के बाद हो रही है सुरक्षा की समीक्षा

फाइल फोटो

Highlightsसलमान रुश्दी पर हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां नूपुर शर्मा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर हैंनूपुर शर्मा को इस्लामी कट्टपंथियों के अलावा अलकायदा की ओर से भी मारने की धमकी मिली हैजान के खतरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने नूपुर शर्मा को किसी सुरक्षित गुप्त जगह पर रखा है

दिल्ली: भारतीय मूल के विश्व प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका में हुए हमले के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों में भारी चिंता है। जी हां, अमेरिका में जैसे ही रुश्दी पर हमला हुआ भारत की सुरक्षा एजेंसियां नूपुर शर्मा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में चली गई है।

बताया जा रहा है कि नूपुर शर्मा को इस्लामी कट्टपंथियों के अलावा आतंकी संगठन अलकायदा की ओर से भी जान से मारने की धमकी मिली है। अलकायदा की ओर से जून में जारी किये गये बयान में कहा गया था कि नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवाद बयान दिया है, जिसका बदला उनसे लिया जाएगा।

अलकायदा की ओर से कहा गया था कि पैगंबर पर विवादित बयान देने वाली नूपुर शर्मा से बदला लेने के लिए दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मुंबई में फिदायीन को तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही अलकायदा की ओर से कथिततौर पर यह भी कहा गया था कि अगर हम मोहम्मद पैगंबर के सम्मान की रक्षा नहीं कर सकते तो हमारा तबाह होना तय है। अलकायदा की ओर से उत्तर प्रदेश के संभल जिले से ताल्लुक रखने वाले कट्टरपंथी आसिम उमर ने कहा था कि हम पैगंबर मोहम्मद के सम्मान के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं।

वहीं इन सभी कथित धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने नूपुर शर्मा की सुरक्षा को बेहद सख्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि जान का खतरा देखते हुए नूपुर शर्मा को किसी अनजान सुरक्षित जगह पर रखा गया है। लेकिन न्यूयॉर्क में सलमान रुश्दी पर हुए जानलेवा हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां नूपुर शर्मा की सुरक्षा का नये सिरे से आंकलन कर रही हैं और इसी के तरह उनकी सुरक्षा और भी बढ़ाई जा रही है।

मालूम हो कि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी बहस के दौरान कथित तौर पर पैगंबर के विषय में विवादित टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद से यूपी और झारखंड में लगभग दंगे जैसी स्थिति बन गई थी। वहीं नूपुर शर्मा के बयान के कथित समर्थन में राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में दो लोगों की हत्या हो गई थी। इसके अलावा कई मुस्लिम देशों ने भी नूपुर शर्मा के बयान को आपत्तिजनक बनाते हुए कड़ी आलोचना की थी। जिसके बाद भारत सरकार को भी इस मामले में सफाई पेश करनी पड़ी थी। 

Web Title: Security agencies are concerned about Nupur Sharma's safety, security review being done after the attack on Salman Rushdie in America

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे