सिंकदराबाद रेलवे पार्किंग में 30 मिनट कार पार्किंग के लिए 500 रुपए चार्ज किया गया, बोले पत्रकार- अब तो नेता, मंत्री बनने के बाद ही जीवित रहेंगे

By अनिल शर्मा | Published: November 10, 2021 03:11 PM2021-11-10T15:11:10+5:302021-11-10T15:24:36+5:30

ट्विटर पर वायरल हो रही पार्किंग शुल्क के पर्च की तस्वीर में महज 31 मिनट की कार पार्किंग के लिए 500 रुपए चार्ज किया गया है जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की जीएसटी भी जुड़ी हुई है। 

secunderabad railway station charge rs 500 for parking a car for 31 minutes | सिंकदराबाद रेलवे पार्किंग में 30 मिनट कार पार्किंग के लिए 500 रुपए चार्ज किया गया, बोले पत्रकार- अब तो नेता, मंत्री बनने के बाद ही जीवित रहेंगे

सिंकदराबाद रेलवे पार्किंग में 30 मिनट कार पार्किंग के लिए 500 रुपए चार्ज किया गया, बोले पत्रकार- अब तो नेता, मंत्री बनने के बाद ही जीवित रहेंगे

Highlights घंटे कार पार्किंग के लिए 500 चार्ज किए जाने पर रेलवे ने कार्रवाई का आश्वासन दिया हैसोशल मीडिया पर पार्किंग शुल्क की तस्वीर वायरल हो रही है

सिकंदराबादःदक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पार्किंग में आधे घंटे कार पार्किंग के लिए 500 रुपए चार्ज किए जाने का मामला सामने आया है। ट्विटर पर वायरल हो रही पार्किंग शुल्क के पर्च की तस्वीर में महज 31 मिनट की कार पार्किंग के लिए 500 रुपए चार्ज किया गया है जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की जीएसटी भी जुड़ी हुई है। 

पूर्व सेना अफसर ने पार्किंग शुल्क की तस्वीर साझा कर सरकारी संपत्तियों के निजीकरण को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि निजीकरण अपना रंग दिखाने लगा है। सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर एके जयरथ ने ट्वीट में लिखा- निजीकरण अपना रंग दिखाने लगा है। रेलवे स्टेशन पर 31 मिनट के लिए कार पार्क करने पर अब पार्किंग शुल्क के रूप में 500 रुपये खर्च होंगे। किसका विकास?

वहीं न्यूज 24 के पत्रकार प्रभाकर मिश्र ने इसको रीट्वीट करते हुए तंज कसा और लिखा कि अब तो नेता, मंत्री बनने के बाद ही जीवित रहेंगे। नहीं तो ऐसे ही तिल तिलकर मरना पड़ेगा!

पार्किंग शुल्क पर्चे में कार के इन होने का समय 04-11-21 11:01:38 लिखा है। वहीं कार के बाहर निकलने के समय में 04-11-21 11:32:58 दर्ज है। रेलवे पार्किंग में कार कुल मिलाकर 31 मिनट 20 सेकेंड तक पार्क रही। इसके लिए रेलवे ने जीएसटी सहित 500 रुपए चार्ज किया है। वहीं मामले के तुल पकड़ने के बाद रेलवे ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

भारतीय रेलवे सेवा ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- महोदय, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया डीएम के माध्यम से हमारे साथ मोबाइल नंबर साझा करें। आप अपनी चिंता सीधे https://railmadad.indianrailways.gov.in पर भी उठा सकते हैं या शीघ्र निवारण के लिए 139 डायल कर सकते हैं। रेलवे ने अपने एक और ट्वीट में मामले को सिकंदराबाद के डीआरएम के संज्ञान में लाने की बात कही। ट्वीट में लिखा- आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी के पास भेजा गया है।

 

Web Title: secunderabad railway station charge rs 500 for parking a car for 31 minutes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे