सुनंदा पुष्कर मौत मामले में बड़ा खुलासा, खुदकुशी नहीं हुई थी हत्या

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 12, 2018 02:45 PM2018-03-12T14:45:29+5:302018-03-12T14:51:04+5:30

सुनंदा पुष्कर मौत मामसे में एक नया मोड़ आ गया है। तमाम तरह के सवालों में घिरी इस मौत को लेकर डीएनए ने एक खुलासा किया है, जिसके मुताबिक सुनंदा की मौत हादसा नहीं बल्कि मर्डर था।

secret report says Sunanda Pushkar was murdered | सुनंदा पुष्कर मौत मामले में बड़ा खुलासा, खुदकुशी नहीं हुई थी हत्या

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में बड़ा खुलासा, खुदकुशी नहीं हुई थी हत्या

सुनंदा पुष्कर मौत मामसे में एक नया मोड़ आ गया है। तमाम तरह के सवालों में घिरी इस मौत को लेकर डीएनए ने एक खुलासा किया है, जिसके मुताबिक सुनंदा की मौत हादसा नहीं बल्कि मर्डर था। डीएनए की खबर के मुताबिक दिल्ली पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि सुंनदा पुष्कर के शरीर पर मौत के दौरान कई अहम चोटों के निशान थे साथ ही शरीर पर कई जख्म  पाए गए थे। 

ज्वॉइंट कमिश्नर को सौंपी गई इस रिपोर्ट के मुताबिक झगड़े के दौरान ही सुनंदा के शरीर पर चोट के जख्म थे। इस रिपोर्ट में इस मौत को हत्या करारा गया है। सुनंदा पुष्कर केस में तत्कालीन पुलिस उपायुक्त बीएस जायसवाल के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस ने ये रिपोर्ट पेश की है। पेश की गई रिपोर्ट नें कहा गया है कि  वसंत कुंज के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट आलोक शर्मा जिन्होंने लीला होटल में घटनास्थल का निरीक्षण और कानूनी जांच पड़ताल की कार्रवाई की थी उन्होंने इस मौत को खुदकुशी नहीं बताया है। उनके मुताबिक सुनंदा की मौत खुदकुशी बताया गलत है। 

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच से सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट पूरी तरह से संतुष्ट नहीं थे। हत्या की इस जांच  में दिल्ली के सरोजिनी नगर के स्टेशन हाउस ऑफिसर को आदेश दिया था कि सुंनदा की मौत का केस आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या के रूप में करें।  ऑटोप्सी रिपोर्ट के सामने आने के बाद हत्या की जांच का फैसला लिया गया है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पहले ये कहा गया था कि जहर खाने से सुनंदा पुष्कर की मौत हुई है। लेकिन अब रिपोर्ट सामने आने के बाद जिस तरह से चोट के निशान शरीर पर पाए गए हैं उनसे अब हत्या की और इशारा हो रहा है। खबर के मुताबिक इशारा यही हो रहा है कि मृतका के साथ मारपीट भी मौत से पहले की गई थी

सुनंदा की रिपोर्ट में साफ जाहिर किया गया है कि मृतका के शरीर पर इंजेक्शन के निशान ताजा भी थे। शशि थरूर से वर्ष 2010 में विवाह करने वाली पुष्कर को दिल्ली के लीला पैलेस होटल में 17 जनवरी 2014 को रहस्यमयी हालत में मृत पाया गया था। जिसके बाद बीजेपी नेता सुब्रमणम स्वामी ने इस आत्महत्या को मर्डर करारा था। ऐसे में अब इस प्रकरण में एक नया मोड़ आया है जो कई लोगों को कठघरे में खड़ा करेगा।
 

Web Title: secret report says Sunanda Pushkar was murdered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे