वूट सलेक्ट पर 25 नवंबर को रिलीज होगा 'ईलीगल' का दूसरा सीजन

By भाषा | Updated: November 16, 2021 13:38 IST2021-11-16T13:38:06+5:302021-11-16T13:38:06+5:30

Second season of 'Illegal' to release on Voot Select on November 25 | वूट सलेक्ट पर 25 नवंबर को रिलीज होगा 'ईलीगल' का दूसरा सीजन

वूट सलेक्ट पर 25 नवंबर को रिलीज होगा 'ईलीगल' का दूसरा सीजन

मुंबई, 16 नवंबर कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज ‘‘ईलीगल’’ का दूसरा सीज़न 25 नवंबर को वूट सेलेक्ट पर रिलीज होगा। डिजिटल स्ट्रीमिंग (ओटीटी) मंच वूट सेलेक्ट ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

अभिनेत्री नेहा शर्मा और अभिनेता पीयूष मिश्रा इस सीरीज में अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘‘ईलीगल’’ का निर्देशन अश्विनी चौधरी ने किया है जबकि इसका निर्माण जगरनॉट प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है।

‘‘ईलीगल’’ के दूसरे सीजन में गुरु (पीयूष मिश्रा) और शिष्या (नेहा शर्मा) के बीच देश की कानूनी व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले जटिल मामलों को लेकर तीखी बहस होती दिखाई देगी।

पीयूष मिश्रा दिग्गज वकील जनार्धन जेटली जबकि नेहा शर्मा निहारिका सिंह के किरदार में दिखाई देंगी। ‘‘ईलीगल’’ के दूसरे सीजन में अक्षय ओबेरॉय, सत्यदीप मिश्रा और तनुज विरवानी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Second season of 'Illegal' to release on Voot Select on November 25

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे