हरियाणा में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू, डीजीपी सबसे पहले टीका लेने वालों में शामिल

By भाषा | Updated: February 4, 2021 20:01 IST2021-02-04T20:01:05+5:302021-02-04T20:01:05+5:30

Second phase of Kovid-19 vaccination started in Haryana, DGP is among the first to take the vaccine | हरियाणा में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू, डीजीपी सबसे पहले टीका लेने वालों में शामिल

हरियाणा में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू, डीजीपी सबसे पहले टीका लेने वालों में शामिल

चंडीगढ़, चार फरवरी हरियाणा में फ्रटलाइंन कार्यकर्ताओं को कोविड-19 टीका लगाने का दूसरा चरण बृहस्पतिवार को शुरू हुआ और राज्य पुलिस के महानिदेशक मनोज यादव उन पहले लोगों में शामिल रहे जिन्होंने इस महामारी से बचाव के लिए सबसे पहले टीका लगवाया।

कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत पंचकूला स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यादव एवं कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने फ्रंटलाइन कर्मियों के लिए टीकाकरण के लिए राज्यव्यापी दूसरे चरण की शुरुआत गुरुग्राम से की।

विज ने बताया कि दूसरे चरण में करीब 4.50 लाख फ्रंटलाइन कर्मियों का टीकाकरण होगा।

इन फ्रंटलाइन कर्मियों में पुलिस, राजस्व, पंचायती राज, कारावास , होमगार्ड और शहरी निकाय के कर्मचारी शामिल हैं।

गौरतलब है कि 16 जनवरी को शुरू हुए पहले चरण में राज्य में करीब 1.3 लाख स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक डीजीपी यादव ने स्वयं बल में सबसे पहले टीका लगवा कर पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को प्रेरित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Second phase of Kovid-19 vaccination started in Haryana, DGP is among the first to take the vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे