आंध्र प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव के लिए एसईसी ने जारी की अधिसूचना

By भाषा | Updated: January 23, 2021 13:14 IST2021-01-23T13:14:33+5:302021-01-23T13:14:33+5:30

SEC issued notification for Andhra Pradesh Gram Panchayat elections | आंध्र प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव के लिए एसईसी ने जारी की अधिसूचना

आंध्र प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव के लिए एसईसी ने जारी की अधिसूचना

अमरावती (आंध्र प्रदेश) 23 जनवरी राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने आंध्र प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। पांच फरवरी को प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान होना है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त निम्मगड्डा रमेश कुमार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार प्रथम चरण में 11 जिलों में 146 राजस्व मंडल के लिए मतदान होगा।

एसईसी ने जिन परिस्थितियों में चुनाव हो रहे हैं, उस लिहाज से इन्हें ‘‘ऐतिहासिक’’ बताया।

रमेश कुमार ने कहा, ‘‘ लोग चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने को उत्साहित हैं। इन प्रतिकूल परिस्थितियों में चुनाव कराना आयोग के लिए यकीनन चुनौतीपूर्ण था।’’

प्रथम चरण में विजयनगरम और प्रकाशम जिले में पंचायत चुनाव नहीं कराए जाएंगे।

चुनाव अराजनैतिक आधार पर आयोजित किए जाएंगे।

एसईसी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह सुनिश्चित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि चुनाव सुचारू रूप से सम्पन्न हों।

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर कुछ भी गलत होता है, तो अंतत: उसके परिणाम भी सरकार को ही झेलने पड़ेंगे।’’

कुमार ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को भी मौजूदा स्थिति से अवगत कराया दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEC issued notification for Andhra Pradesh Gram Panchayat elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे