तेलंगाना के लगभग 250 सिनेमाघरों में फिल्मों का प्रदर्शन बहाल हुआ

By भाषा | Updated: July 30, 2021 18:18 IST2021-07-30T18:18:11+5:302021-07-30T18:18:11+5:30

Screening of films resumed in around 250 cinema halls in Telangana | तेलंगाना के लगभग 250 सिनेमाघरों में फिल्मों का प्रदर्शन बहाल हुआ

तेलंगाना के लगभग 250 सिनेमाघरों में फिल्मों का प्रदर्शन बहाल हुआ

हैदराबाद, 30 जुलाई तेलंगाना के लगभग 250 सिनेमाघरों में शुक्रवार को फिल्मों का प्रदर्शन बहाल हुआ और नई फिल्में दिखाई गईं।

राज्य फिल्म प्रदर्शक संघ के सूत्रों ने बताया कि राज्य के 450 सिनेमाघरों में से 250 में आज फिल्में दिखाई गई।

लगभग 15 सिनेमाघरों में 23 जुलाई को फिल्मों का प्रदर्शन फिर से शुरू हुआ था। सूत्रों के अनुसार, 13 अगस्त से सभी सिनेमाघरों में फिल्मों का प्रदर्शन बहाल होने की उम्मीद है।

फिल्म प्रदर्शकों ने राज्य में सिनेमाघर फिर से खोलने का निर्णय 17 जुलाई को लिया। राज्य सरकार ने कोविड-19 अनलॉक दिशा निर्देशों के तहत पिछले महीने फिल्मों के प्रदर्शन की अनुमति दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Screening of films resumed in around 250 cinema halls in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे