एयर इंडिया के फ्लाइट में महिला यात्री को बिच्छू ने मारा डंक, एयरलाइन ने बताया- 'बेहद दुर्लभ और दुर्भाग्यपूर्ण घटना'

By आजाद खान | Published: May 6, 2023 01:23 PM2023-05-06T13:23:19+5:302023-05-06T13:46:50+5:30

कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि इस तरह से विमान में किसी यात्री को एक बिच्छू द्वारा काटे जाने की घटना काफी अनोखी है। यही नहीं कंपनी ने इस घटना को 'बेहद दुर्लभ और दुर्भाग्यपूर्ण घटना' करार दिया है।

Scorpion stings female passenger Nagpur to Mumbai Air India AI 630 flight airline says extremely rare unfortunate incident | एयर इंडिया के फ्लाइट में महिला यात्री को बिच्छू ने मारा डंक, एयरलाइन ने बताया- 'बेहद दुर्लभ और दुर्भाग्यपूर्ण घटना'

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsएयर इंडिया के एक विमान में एक अजीबो गरीब घटना घट गई है। नागपुर से मुंबई जा रहे विमान में एक महिला यात्री को एक बिच्छू ने काट दिया है। विमान कंपनी ने बयान जारी कर इस घटना की जानकारी दी है।

नई दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री को एक बिच्छू ने डंक मार दिया था जिसकी तबियत काफी खराब हो गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। बताया जा रहा है कि इलाज के बाद यात्री की तबियत ठीक है और वह अब खतरे से बाहर है। यह घटना का 23 अप्रैल की है और जिसकी जानकारी एयर इंडिया द्वारा आज दी गई है। 

इससे पहले फ्लाइट में जीवित पक्षी और चूहे पाए गए है लेकिन किसी बिच्छू का मिलना और यात्री को काट लेना, ये यह एक दुर्लभ घटना है। मामले में बोलते हुए एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया है कि यह अपनेआप में एक'बेहद दुर्लभ और दुर्भाग्यपूर्ण घटना'है। 

क्या है पूरा मामला

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि 23 अप्रैल 2023 को एयर इंडिया फ्लाइट एआई 630 में एक अनोखी घटना घटी थी जिसमें एक एक बिच्छू के डंक मारने से एक महिला यात्री की हालत काफी खराब हो गई थी जिसे फ्लाइट के लैंडिंग के बाद में अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने यात्री की पूरी सहायता की और अस्पताल जाने से लेकर उसकी छुट्टी होने तक का पूरा खर्च कंपनी ने उठाया है। 

घटना की जानकारी के बाद अधिकारियों ने क्या किया

मामले में बोलते हुए एयर इंडिया ने कहा है कि जब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली थी तो एयर इंडिया की इंजीनियरिंग टीम ने विमान का पूरी तरह से निरीक्षण किया था। ऐसे में प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए टीन ने विमान का पूरा निरीक्षण और निरीक्षण करते समय टीम को विमान से एक बिच्छू मिला था। 

इस हालत में विमान में कीड़े मारने वाली गैस भी छोड़ी गई थी। विमान कंपनी ने अपने बयान में यात्री के इस पीड़ा और असुविधा के लिए खेद भी जताया है। 

Web Title: Scorpion stings female passenger Nagpur to Mumbai Air India AI 630 flight airline says extremely rare unfortunate incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे