सिंधिया ने दिल्ली हवाई अड्डे के बाहर नालियों के चौड़ा करने के संबंध में पुरी को लिखा पत्र

By भाषा | Updated: September 15, 2021 22:40 IST2021-09-15T22:40:21+5:302021-09-15T22:40:21+5:30

Scindia writes to Puri regarding widening of drains outside Delhi airport | सिंधिया ने दिल्ली हवाई अड्डे के बाहर नालियों के चौड़ा करने के संबंध में पुरी को लिखा पत्र

सिंधिया ने दिल्ली हवाई अड्डे के बाहर नालियों के चौड़ा करने के संबंध में पुरी को लिखा पत्र

नयी दिल्ली, 15 सितंबर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी से अनुरोध किया कि राज्य सरकार से बात कर दिल्ली हवाई अड्डे की उत्तरी और दक्षिणी हिस्से की नालियों को चौड़ा करने के काम में तेजी लाई जाए जो नजफगढ़ नाले में जाकर मिलती हैं।

सिंधिया ने पुरी को लिखे पत्र में कहा, “भारी बारिश और दिल्ली के नजफगढ़ नाले तक जाने वाली नाली की क्षमता कम होने के कारण (11 सितंबर का) जलभराव होता है।” भारी बारिश के कारण 11 सितंबर की सुबह दिल्ली हवाई अड्डे के आगे की जगह पर आधे घंटे तक पानी भरा था।

सोशल मीडिया वेबसाइट पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही थीं। सिंधिया ने पत्र में कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और यहां सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के कारण देश और विदेश में हवाई अड्डे की छवि खराब होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scindia writes to Puri regarding widening of drains outside Delhi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे