दुनियाभर में किस चीज से फैला कोरोना वायरस, रिसर्च के बाद वैज्ञानिकों का दावा, मिले अहम सबूत

By पल्लवी कुमारी | Published: April 23, 2020 02:31 PM2020-04-23T14:31:06+5:302020-04-23T14:31:06+5:30

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चीन के हुबेई प्रांत के रहने वाला एक 55 वर्षीय व्यक्ति वेट मार्केट की वजह से पहली बार कोरोना वायरस की चपेट में आया था। चीन के वुहान में हुआन सीफूड मार्केट को कोरोनो वायरस का केंद्र माना जाता है।

Scientists track link between wildlife and COVID-19 outbreak: Research | दुनियाभर में किस चीज से फैला कोरोना वायरस, रिसर्च के बाद वैज्ञानिकों का दावा, मिले अहम सबूत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsयूनिवर्सिटी ऑफ साउथन कैलिफोर्निया (USC) के रिसर्चरों ने कहा है कि कोरोना वायरस का लिंक वन्‍यजीवों से है।वैज्ञानिक ने कहा कि हमें कोरोना वायरस के ऐसे कई जेनेटिक कोड मिले हैं जो चमगादड़ों में पाए जाते हैं।

लॉस एंजिलिस: कोरोना वायरस ने दुनिया के 185 देशों में कहर बरपा रहा है। दुनियाभर में कोविड-19 से  अब तक 184,280 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच अमेरिका के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस पहले जंगली जानवरों में पैदा हुआ और फिर इंसानों में ट्रांसफर हुआ है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कोरोवा वायरस का लिंक वन्‍यजीवों से है। उन्होंने यह दावा किया है कि इससे जुड़े कुछ सबूत भी उनके हाथ लगे हैं। 

इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ साउथन कैलिफोर्निया (USC) के रिसर्चरों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस की उत्पति पहले वन्‍यजीवों में हुई। 

USC के प्रोफेसर पाउला कैनन ने कहा, 'हमने कुछ ऐसी परिस्थितियां पैदा की हैं जिसमें मात्र कुछ समय के अंदर ऐसा ही कुछ हुआ गया। यह कुछ समय बाद दोबारा होगा।' उन्होंने यह भी कहा है, "इंसानों में ये बीमारी इसलिए बढ़ रही है क्योंकि हम जंगली क्षेत्रों में जाते हैं और जंगली जानवरों को पकड़ते हैं, जिसके वजह से हम इसके संपर्क में आया है। कोरोना वायरस महामारी और पिछले एक दशक में आई संक्रामक रोगों का संबंध वन्‍यजीवों से है।

रिसर्च में यह भी दावा किया गया है कि हालांकि वह इस बात को लेकर कंफर्म नहीं है कि ताजा संक्रमण कैसे शुरू हुआ लेकिन उनका मानना है कि कोरोना वायरस घोड़े की नाल जैसे आकार के चमगादड़ों से फैला है।

कैनन ने यह भी दावा किया है कि उन्हें जो सबूत मिले हैं उसे लगता है कि कोरोना वायरस चमगादड़ से इंसान में फैला। वर्तमान समय में इस महामारी के ओरिज‍िन को लेकर सबसे अच्‍छा संक्रमण है। 

शोधकर्ताओं का कहना है कि चमगादड़ भी इबोला वायरस के मूल स्रोत हैं, जो वर्ष 1976, 2014 और 2016 में अफ्रीका में फैल चुका है। कैनन ने कहा कि हमें कोरोना वायरस के ऐसे कई जेनेटिक कोड मिले हैं जो चमगादड़ों में पाए जाते हैं।

शोधकर्ताओं ने कहा कि सबूत के मुताबिक कि मर्स वायरस चमगादड़ों से ऊंटों में फैला और ऊंटों से इंसान में इसका संक्रमण हुआ। 

Web Title: Scientists track link between wildlife and COVID-19 outbreak: Research

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे