अनुंसधान एवं विकास को बढ़ावा दें विज्ञान मंत्रालय और विभाग: जितेंद्र सिंह

By भाषा | Updated: July 14, 2021 18:58 IST2021-07-14T18:58:10+5:302021-07-14T18:58:10+5:30

Science ministries and departments should promote research and development: Jitendra Singh | अनुंसधान एवं विकास को बढ़ावा दें विज्ञान मंत्रालय और विभाग: जितेंद्र सिंह

अनुंसधान एवं विकास को बढ़ावा दें विज्ञान मंत्रालय और विभाग: जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, 14 जुलाई विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सभी वैज्ञानिकों से अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया ताकि देश की आयात पर निर्भरता को काफी कम किया जा सके। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

मंत्री ने यहां सभी विज्ञान मंत्रालयों और विभागों की पहली संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों और उद्योगों एवं कॉर्पोरेट घरानों के साथ सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए सभी विज्ञान मंत्रालयों के बीच जमीनी स्तर के सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।

पिछले हफ्ते विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ-साथ पृथ्वी विज्ञान मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाले सिंह ने कहा वैज्ञानिक और मानव संसाधन क्षेत्रों में वर्तमान सहयोग को सुव्यवस्थित करने की जरूरत है और जल्द से जल्द एक संस्थागत तंत्र को आकार देने के प्रयास किए जाने चाहिए।

इसके अलावा, सिंह के पास अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा विभागों का प्रभार भी है।

उन्होंने निजी क्षेत्र के उद्योगों द्वारा ''उत्कृष्ट'' अनुसंधान एवं विकास प्रयासों की भी सराहना की।

बयान में कहा गया है, ''डॉ जितेंद्र सिंह ने आज विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के वैज्ञानिकों से अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया ताकि आयात पर हमारी निर्भरता काफी कम हो सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Science ministries and departments should promote research and development: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे