कोलकाता में साइंस सिटी और बीआईटीएम, चार महीने बाद फिर से खुले

By भाषा | Published: August 17, 2021 06:09 PM2021-08-17T18:09:21+5:302021-08-17T18:09:21+5:30

Science City and BITM in Kolkata reopen after four months | कोलकाता में साइंस सिटी और बीआईटीएम, चार महीने बाद फिर से खुले

कोलकाता में साइंस सिटी और बीआईटीएम, चार महीने बाद फिर से खुले

कोलकाता में ‘साइंस सिटी’ और बिरला औद्योगिक एवं प्रौद्योगिक संग्रहालय (बीआईटीएम) को मंगलवार को जनता के लिए फिर से खोल दिया गया। कोरोना वायरस जनित महामारी के मद्देनजर साइंस सिटी और संग्रहालय चार महीने से बंद थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सोमवार को पाबंदी हटाए जाने के बाद राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) के अंतर्गत संचालित इन दोनों संस्थाओं को कोविड नियमों का पालन करते हुए फिर से खोल दिया गया। बीआईटीएम की ‘सैटेलाइट’ इकाइयों को भी आज खोल दिया गया। एनसीएसएम के निदेशक ए डी चौधरी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि साइंस सिटी कोलकाता को मंगलवार से खोल दिया गया है और इसमें कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साइंस सिटी को पूर्वाह्न 10 बजे से शाम छह बजे तक खोला जाएगा। बीआईटीएम के एक प्रवक्ता ने कहा कि संग्रहालय में सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे तक साइंस शो और थ्री डी शो दिखाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रेक्षागृह और सम्मेलन कक्ष पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Science City and BITM in Kolkata reopen after four months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BITM