गोवा में 18 अक्टूबर से नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे स्कूल

By भाषा | Updated: October 15, 2021 16:41 IST2021-10-15T16:41:14+5:302021-10-15T16:41:14+5:30

Schools will open in Goa for students of classes IX to XII from October 18 | गोवा में 18 अक्टूबर से नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे स्कूल

गोवा में 18 अक्टूबर से नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे स्कूल

पणजी, 15 अक्टूबर गोवा में नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 18 अक्टूबर से स्कूलों को दोबारा खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि, इस दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों और मानक परिचालन प्रक्रिया का अनुपालन करना होगा। यह जानकारी अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

राज्य के शिक्षा निदेशक भूषण सवैकर ने बृहस्पतिवार को एक परिपत्र जारी कर कहा कि राज्य सरकार ने विशेषज्ञ समिति से परामर्श लेने के बाद कक्षाओं में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने का फैसला किया है।

परिपत्र में कहा गया कि शिक्षा विभाग ने शिक्षण संस्थानों के प्रबंधन और प्रमुखों से उपलब्ध अवसंरचना और स्थानीय परिस्थितियों पर विचार कर फैसला लेने को कहा है।

शिक्षा विभाग ने कहा, ‘‘स्कूल अगर जरूरत पड़े तो पढ़ाने की हाइब्रिड प्रणाली अपना सकते हैं जिसमें ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन कक्षाएं भी संचालित की जा सकती है।’’

परिपत्र में कहा गया कि शिक्षण संस्थानों के परिसर में प्रवेश के लिए मास्क, रोगाणु मुक्त होने और शरीर के तापमान की जांच अनिवार्य है और यहां तक कि शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों की भी परिसर में दाखिल होने से पहले जांच की जानी चाहिए।

परिपत्र में कहा गया कि अगले आदेश तक स्कूल में कार्यक्रम या प्रात: समागम (असेंबली) नहीं होगा।

गौरतलब है कि गोवा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 68 नए मामले आए थे और दो लोगों की मौत दर्ज की गई थी। अबतक राज्य में महामारी की चपेट में 1,77,356 लोग आ चुके हैं जिनमें से 3,335 लोगों की मौत हुई है। इस समय गोवा में 679 उपचाराधीन मरीज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools will open in Goa for students of classes IX to XII from October 18

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे