हरियाणा में छठी से आठवीं कक्षा के लिए फरवरी के पहले सप्ताह में स्कूलों को फिर से खोला जायेगा

By भाषा | Updated: January 20, 2021 18:13 IST2021-01-20T18:13:11+5:302021-01-20T18:13:11+5:30

Schools will be reopened in Haryana in the first week of February for classes VI to VIII | हरियाणा में छठी से आठवीं कक्षा के लिए फरवरी के पहले सप्ताह में स्कूलों को फिर से खोला जायेगा

हरियाणा में छठी से आठवीं कक्षा के लिए फरवरी के पहले सप्ताह में स्कूलों को फिर से खोला जायेगा

चंडीगढ़, 20 जनवरी हरियाणा में कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए फरवरी के पहले सप्ताह में स्कूलों को खोला जायेगा। राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘कोविड के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं और स्थिति में सुधार हुआ है। इसके अलावा, कोविड-19 टीकाकरण अभियान भी शुरू हो गया है। इसलिए, हमने फरवरी के पहले सप्ताह से कक्षा छह से आठवीं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है।’’

उन्होंने बताया कि पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं को शुरू करने पर बाद में फैसला लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों को मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी बनाये रखने के संबंध में सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

कोविड-19 महामारी के कारण छह महीनों तक बंद रहने के बाद हरियाणा में स्कूलों को नौंवी कक्षा से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सितम्बर के मध्य में आशिंक रूप से खोला गया था। कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी होने के बाद हरियाणा सरकार ने नवम्बर में सभी स्कूलों को बंद कर दिया था।

दिसम्बर के मध्य में स्कूलों को उच्च कक्षाओं के लिए फिर से खोला गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools will be reopened in Haryana in the first week of February for classes VI to VIII

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे