पश्चिम बंगाल में नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फिर से खुले स्कूल

By भाषा | Updated: November 16, 2021 13:17 IST2021-11-16T13:17:59+5:302021-11-16T13:17:59+5:30

Schools reopen for class IX to 12 students in West Bengal | पश्चिम बंगाल में नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फिर से खुले स्कूल

पश्चिम बंगाल में नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फिर से खुले स्कूल

कोलकाता, 16 नवंबर पश्चिम बंगाल में लगभग 20 महीने के लंबे अंतराल के बाद नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल मंगलवार को फिर से खुल गए।

स्कूलों के दोबारा खुलने से जहां बच्चों और शिक्षकों में खुशी है, वहीं अभिभावकों का एक वर्ग इसको लेकर चिंतित भी है।

राज्य में प्राथमिक और आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं फिलहाल ऑनलाइन रूप में ही जारी रहेंगी। राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा है कि धीरे-धीरे सभी विद्यार्थियों को कक्षाओं में वापस लाने के प्रयास जारी हैं।

राज्य सरकार द्वारा माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग समय में कक्षाएं शुरू करने के घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्यभर के विभिन्न स्कूलों के प्रवेश द्वारों पर विद्यार्थी सुबह से ही कतारबद्ध दिखाई दिए।

इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि कोविड संबंधी मानक संचालन प्रक्रियाओं और मानदंडों का कड़ाई से पालन हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools reopen for class IX to 12 students in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे