पंजाबी न पढ़ाने वाले विद्यालयों पर दो लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा : चन्नी

By भाषा | Updated: November 13, 2021 00:00 IST2021-11-13T00:00:46+5:302021-11-13T00:00:46+5:30

Schools not teaching Punjabi will be fined up to Rs 2 lakh: Channi | पंजाबी न पढ़ाने वाले विद्यालयों पर दो लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा : चन्नी

पंजाबी न पढ़ाने वाले विद्यालयों पर दो लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा : चन्नी

चंडीगढ़, 12 नवंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के सभी विद्यालयों में पंजाबी को अनिवार्य विषय बना दिया गया है और इसका पालन न करने वाले विद्यालयों पर दो लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

चन्नी ने यह घोषणा तब की, जब एक दिन पहले पंजाब विधानसभा ने ‘पंजाब पंजाबी तथा अन्य भाषाओं की शिक्षा (संशोधन) विधेयक, 2021 को पारित किया, जिसका उद्देश्य राज्य में पहली से 10वीं कक्षा के सभी छात्रों के लिए पंजाबी को पढ़ाना अनिवार्य करना है।

चन्नी ने ट्वीट किया, ‘‘मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए पंजाबी को पंजाब में पहली से 10वीं कक्षा के सभी छात्रों के लिए अनिवार्य विषय बना दिया गया है। इसका उल्लंघन करने वाले विद्यालयों पर दो लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। अब कार्यालयों में पंजाबी अनिवार्य है। साथ ही पंजाबी राज्य में सभी बोर्ड के शीर्ष पर लिखी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools not teaching Punjabi will be fined up to Rs 2 lakh: Channi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे