शीत लहर के बीच यूपी के मेरठ में 1 जनवरी तक सभी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद हुए
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 27, 2022 07:46 IST2022-12-27T07:42:23+5:302022-12-27T07:46:02+5:30
गौरतलब है कि देश के उत्तर और उत्तर पश्चिम के कुछ हिस्सों में सोमवार को कहीं घने और कहीं बहुत घने कोहरे की चादर छायी रही तथा दृश्यता घटने के कारण इन क्षेत्रों में ट्रेनों के आवागमन में भी देरी हुई।

शीत लहर के बीच यूपी के मेरठ में 1 जनवरी तक सभी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद हुए
लखनऊः शीत लहर की स्थिति को देखते हुए मेरठ में 1 जनवरी तक सभी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मेरठ के जिलाधिकारी ने सोमवार शाम आदेश जारी किया। यह फैसला जिले में लगातार बढ़ रही ठंड को लेकर किया गया है। जिले में स्थित स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने प्रशासन को ठंड में बच्चों के आने जाने में हो रही परेशानी से अवगत कराया था जिसके बाद जिलाधिकारी ने ये आदेश जारी किया।
गौरतलब है कि देश के उत्तर और उत्तर पश्चिम के कुछ हिस्सों में सोमवार को कहीं घने और कहीं बहुत घने कोहरे की चादर छायी रही तथा दृश्यता घटने के कारण इन क्षेत्रों में ट्रेनों के आवागमन में भी देरी हुई। कई कस्बों और शहरों में तापमान में गिरावट के साथ क्षेत्र में भीषण शीत लहर चली। दिल्ली में घने कोहरे के कारण कुछ इलाकों में दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। चूरू और बरेली में दृश्यता घटकर 50 मीटर और नीचे रह गई।
शीत लहर की स्थिति को देखते हुए मेरठ में 1 जनवरी तक सभी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद रहेंगे: मेरठ डीएम, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/iFFphzlhCY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2022
बरेली में ठंड बढ़ने के बाद रैन बसेरों में लोगों की संख्या बढ़ने लगी है। DM शिवकांत द्विवेदी ने कहा, "मैंने बस अड्डे के रैन बसेरा का निरीक्षण किया। यहां सभी सुविधाएं मिल रही हैं। रैन बसेरे में मेडिकल किट भी मौजूद है। बाहर अलाव की सुविधा दी गई है। कई लोग आश्रय ले रहे हैं।"
राजस्थान के कई हिस्सों में शीत लहर जारी रहने के बीच चित्तौड़गढ़ में सोमवार रात न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य के अनेक इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। सोमवार रात न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 2.2 डिग्री, फतेहपुर में 3.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 3.6 डिग्री, अंता में 3.9 डिग्री, सीकर एवं चुरू में पांच डिग्री, करौली एवं अलवर में 5.2 डिग्री तथा नागौर में 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।