वर्षा के बीच ओडिशा के हिस्सों में स्कूल दो दिन के लिए बंद, पुरी एवं भुवनेश्वर में रिकार्ड वर्षा

By भाषा | Updated: September 13, 2021 18:18 IST2021-09-13T18:18:15+5:302021-09-13T18:18:15+5:30

Schools closed for two days in parts of Odisha amid rain, record rainfall in Puri and Bhubaneshwar | वर्षा के बीच ओडिशा के हिस्सों में स्कूल दो दिन के लिए बंद, पुरी एवं भुवनेश्वर में रिकार्ड वर्षा

वर्षा के बीच ओडिशा के हिस्सों में स्कूल दो दिन के लिए बंद, पुरी एवं भुवनेश्वर में रिकार्ड वर्षा

भुवनेश्वर, 13 सितंबर ओडिशा सरकार ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे अवदाब के कारण सोमवार को तीसरे दिन भी बारिश जारी रहने के कारण 12 जिलों में स्कूल दो दिनों के लिए बंद कर दिए हैं।

स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री समीर दाश ने कहा कि जिन12 जिलों में मंगलवार तक स्कूल बंद रहेंगे उनमें खोरधा, पुरी, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, ढेंकनाल, नयागढ़, गंजाम, कंधमाल, अंगुल, जाजपुर और बौध जिले शामिल हैं।

कोविड-19 स्थिति में सुधार के बाद कक्षा 9, 10 और 12 के लिए स्कूल फिर से खुल गए थे।

शनिवार से राज्य के बड़े हिस्से में भारी बारिश हुई जब बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र एक गहरे अवदाब में बदल गया और भद्रक जिले के चांदबली के पास तट को पार किया। मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

भुवनेश्वर में पिछले 24 घंटे में सुबह 8.30 बजे तक 195 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे 63 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया जबकि पुरी में भी इस अवधि के दौरान 341 मिमी बारिश हुई जिससे उसका 87 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया।

जल संसाधन विभाग ने कहा कि उसने बाढ़ की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की। इसने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दीं और उन्हें कार्यालय में उपस्थित रहने के लिए कहा।

कटक और भुवनेश्वर के नगर निकायों ने दोनों शहरों के निचले इलाकों से पानी निकालने के लिए लगभग 400 पंप लगाए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools closed for two days in parts of Odisha amid rain, record rainfall in Puri and Bhubaneshwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे