बच्चे के साथ अश्लील बातें करने और अश्लील वीडियो दिखाने वाला स्कूल कर्मी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 22, 2021 23:01 IST2021-11-22T23:01:43+5:302021-11-22T23:01:43+5:30

School worker arrested for talking obscenely with child and showing obscene video | बच्चे के साथ अश्लील बातें करने और अश्लील वीडियो दिखाने वाला स्कूल कर्मी गिरफ्तार

बच्चे के साथ अश्लील बातें करने और अश्लील वीडियो दिखाने वाला स्कूल कर्मी गिरफ्तार

सोनीपत (हरियाणा), 22 नवम्बर खरखौदा शहर के एक निजी स्कूल के एक कर्मचारी द्वारा नाबालिग बच्चे के साथ अश्लील बातें करने और उसे अश्लील वीडियो दिखाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी पीटर को गिरफ्तार किया है।

हालांकि स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि आरोपी कर्मी को तत्काल स्कूल की नौकरी से निकाल दिया था। उन्होंन कहा है कि इस मामले में वह बच्चे के साथ है और आरोपी ने अगर इस तरह की घिनौनी हरकत की है तो उसे कानून के हिसाब से दंड मिलना चाहिए।

पीडि़त बच्चे के परिजनों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्होंने स्कूल में भी संपर्क किया और पुलिस थाने में भी संपर्क किया था। लेकिन उन्होंने ठीक से उनकी सुनी नहीं और न ही कार्रवाई की जिसके बाद उन्होंने मामले की सोनीपत पुलिस अधीक्षक को दी है।

पुलिस ने मामला दर्ज दर्ज किया और मौजूदा हाल में पुलिस ने पोस्को एक्ट में आरोपी पीटर को गिरफ्तार कर लिया है। उसे गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जांच अधिकारी विजयपाल का कहना है कि सोमवार को बच्चे के ब्यान न्यायाधीश के सामने दिलवाए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: School worker arrested for talking obscenely with child and showing obscene video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे