हर मां का बेटा विधायक नहीं होता- AAP के नए विधायक को स्कूल में सम्मानित किए जाने पर बोली स्कूल में झाडू लगाने वाली मां बलदेव कौर

By आजाद खान | Updated: April 6, 2022 15:55 IST2022-04-06T15:50:18+5:302022-04-06T15:55:43+5:30

बेटे के उनके ही स्कूल द्वारा सम्मानित करने के बाद बलदेव कौर ने कहा, कहा, "यह बहुत सम्मान की बात है, मैं बहुत खुश हूं की मेरा बेटा विधायक बन गया है।"

school sweeper mother told that every mom is not a aap mla mother when son Labh Singh Ugoke called as chief guest in own school punjab | हर मां का बेटा विधायक नहीं होता- AAP के नए विधायक को स्कूल में सम्मानित किए जाने पर बोली स्कूल में झाडू लगाने वाली मां बलदेव कौर

हर मां का बेटा विधायक नहीं होता- AAP के नए विधायक को स्कूल में सम्मानित किए जाने पर बोली स्कूल में झाडू लगाने वाली मां बलदेव कौर

Highlightsलाभ सिंह उगोके के अपनी पुराने स्कूल में मुख्य अतिथि बनकर जाने से पूरे स्कूल में खुशी की लहर है। इन्होंने इसी स्कूल में कई सालों तक पढ़ाई भी की है। इसी स्कूल में उनकी मां झाडू देने का काम भी करती है।

चंडीगढ़:पंजाब विधानसभा चुनाव में बरनाला की आरक्षित हलका भदौड़ सीट से मुख्यमंत्री रहे चरणजीत सिंह चन्नी को हराने वाले लाभ सिंह उगोके अपनी पुराने स्कूल में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे हैं। उनके बचपन के स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में जाने से पूरे स्कूल में खुशी की लहर है, लेकिन इन सब के बीच उनकी मां जो उसी स्कूल में करीब 25 साल झाडू लगाने का काम करती है, वे ज्यादा खुश है। लाभ सिंह उगोके की मां बलदेव कौर इसी स्कूल में स्वीपर के तौर पर ठेके पर कार्यरत हैं। इस मौके पर उगोके ने अपनी मां के साथ फोटो भी खिंचवाया है।

क्या कहा उगोको की मां ने

बलदेव कौर का बेटा व विधायक लाभ सिंह उगोके जब अपनी मां के स्कूल पहुंचा तो वहां खुशी की लहर थी। लाभ सिंह उगोके ने भी इसी स्कूल में अपनी पढ़ाई की थी जहां उसकी मां 25 साल से झाडू देने का काम कर रही है। अपने ही स्कूल में मुख्य अतिथि के तौर पर जाने से उगोके का भव्य स्वागत हुआ और वे वहां अपनी मां से भी मिले हैं। अपने बेटे को उनके काम की जगह पर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाने से वह काफी खुश है। इस पर उन्होंने कहा, "यह बहुत सम्मान की बात है, मैं बहुत खुश हूं की मेरा बेटा विधायक बन गया है।"

झाडू देने के काम को छोड़ने पर क्या बोलो मां-बेटे

लाभ सिंह उगोके जहां हलका भदौड़ से विधायक हैं, वही उनकी मां एक स्कूल में झाडू देने की काम करती है। उनकी पत्नी कपड़े सिल कर घर चलाती है। जब उगोके से उनकी मां के काम छोड़ने के बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि उनकी मां काम न छोड़े। इस बात से उनकी मां भी सहमत दिखाई दी और उन्होंने भी काम करते रहने की बात कही है। उन्होंने इस मौके पर सरकार तक अपनी बात रखी और कहा कि सरकार को लोगों की शिकायतों पर गौर करना चाहिए। उन्होंने ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने की बात कहते हुए कहा कि
हर मां का बेटा एक विधायक नहीं होता है। 

Web Title: school sweeper mother told that every mom is not a aap mla mother when son Labh Singh Ugoke called as chief guest in own school punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे