मणिपुर: अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने पर छात्रों ने स्कूल जलाकर किया खाक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 27, 2019 11:34 AM2019-04-27T11:34:45+5:302019-04-27T11:34:45+5:30

मणिपुर सरकार में मंत्री लेतपाओ हाओकिप ने इस घटना के बारे में कहा, ''यह चरमपंथियों का काम है, एक छात्र संगठन एक स्कूल को जला रहा हैं! मैं इसकी निंदा करता हूं। जो कोई भी इस घटना को अंजाम देने में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा और सजा दी जाएगी।''

School burnt down in Manipur after admin took disciplinary action against students | मणिपुर: अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने पर छात्रों ने स्कूल जलाकर किया खाक

स्कूल प्रबंधन ने शक जताया है कि स्थानीय छात्र संगठन ने इस घटना को अंजाम दिया है। (फोटो - एएनआई)

Highlightsमणिपुर में छात्रों पर स्कूल को जलाकर खाक करने का आरोप। स्कूल प्रबंधन को शक, स्थानीय छात्र संगठन ने दिया करतूत को अंजाम।

मणिपुर के काकचिंग सुगनू में सैंट जोसफ हायर सेकेंडरी स्कूल को जलाने की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक बीते 25 अप्रैल को प्रबंधन ने कुछ छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की तो उन्होंने स्कूल में आग लगा दी। स्कूल के प्रधानाचार्य के मुताबिक, ''हमें संदेह है कि स्थानीय छात्र संगठन द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्हें छात्रों के खिलाफ कार्रवाई किया जाना अच्छा नहीं लगा।''

स्कूल के प्रधानाचार्य रेव डॉमिनिक ने कहा, ''हम चर्चा करते आ रहे हैं कि इस घटना की वजह स्थानीय छात्र संगठन से बातचीत हो सकती है। उन्होंने हमारे द्वारा लिए गए सुधारक उपाय को पसंद नहीं किया। वे चाहते थे कि सजा काट दी जाए। 10 कमरे तबाह हो गए हैं, उनमें से 2 में दस्तावेज, फाइलें और उपकरण थे।''


मणिपुर सरकार में मंत्री लेतपाओ हाओकिप ने इस घटना के बारे में कहा, ''यह चरमपंथियों का काम है, एक छात्र संगठन एक स्कूल को जला रहा हैं! मैं इसकी निंदा करता हूं। जो कोई भी इस घटना को अंजाम देने में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा और सजा दी जाएगी। मैं स्कूल के पुनर्निर्माण में मदद करूंगा ताकि छात्रों का एक शैक्षणिक वर्ष बर्बाद न हो।''

Web Title: School burnt down in Manipur after admin took disciplinary action against students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे