दिल्ली की घनी आबादी वाले इलाकों और जेजे कॉलोनियों में सचल मोहल्ला क्लीनिक की योजना

By भाषा | Published: August 30, 2021 04:07 PM2021-08-30T16:07:08+5:302021-08-30T16:07:08+5:30

Scheme of Mobile Mohalla Clinics in Delhi's densely populated areas and JJ colonies | दिल्ली की घनी आबादी वाले इलाकों और जेजे कॉलोनियों में सचल मोहल्ला क्लीनिक की योजना

दिल्ली की घनी आबादी वाले इलाकों और जेजे कॉलोनियों में सचल मोहल्ला क्लीनिक की योजना

दिल्ली सरकार शहर के शकूर बस्ती इलाके में सचल कंटेनर के भीतर दो मोहल्ला क्लीनिक का निर्माण करा रही है। अधिकारियों की योजना इनके जरिये उन घनी आबादी वाले इलाको में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की है, जहां पर जगह की कमी की वजह से समर्पित इमारत में स्वास्थ्य अवसंरचना तैयार करना चुनौतीपूर्ण होता है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।वरिष्ठ अधिकारी ने इससे पहले बताया था कि लोगों को उनके घर के पास ही मुफ्त प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए इस समय करीब 500 मोहल्ला क्लीनिक काम कर रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर और दाई सह नर्स होती है जहां पर चिकित्सा परामर्श के साथ मुफ्त में आवश्यक दवाएं दी जाती हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को शकूर बस्ती के उस स्थान का दौरा किया जहां पर विशाल कंटेनर में दो मोहल्ला क्लीनिक बनाने का काम चल रहा है और कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसके बाद जैन ने ट्वीट किया, ‘‘ शकूर बस्ती में दो नए मोहल्ला क्लीनिक के निर्माण स्थल का दौरा किया। ये क्लीनिक सचल कंटेनर में बनाए जा रहे हैं। ऐसी क्लीनिक को झुग्गी बस्ती और संकरे इलाकों में स्थापित करना और परिवहन करना आसान होता है जहां पर स्वास्थ्य अवसंरचना की उपलब्धता कम होती है।’’ जगह की कमी की वजह से घनी आबादी वाले इलाकों, जेजे कॉलोनी, अनधिकृत कॉलोनी, संकरे रास्ते वाले इलाकों के भीतरी हिस्से में स्वास्थ्य देखभाल अवसंरचना स्थापित करना चुनौतीपूर्ण होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scheme of Mobile Mohalla Clinics in Delhi's densely populated areas and JJ colonies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Satyendar Jain