पंजाब में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, बीपीएल परिवारों को हर महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त

By भाषा | Published: January 31, 2019 11:16 PM2019-01-31T23:16:24+5:302019-01-31T23:16:24+5:30

सरकार ने इन श्रेणियों के लिए बिजली की खपत की वार्षिक ऊपरी सीमा 3,000 यूनिट को भी हटा दिया है।

Scheduled Castes, Backward Classes, BPL families in Punjab get 200 units free of electricity every month | पंजाब में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, बीपीएल परिवारों को हर महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त

फाइल फोटो

पंजाब सरकार ने बृहस्पतिवार को अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों (बीपीएल) को प्रतिमाह 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का फैसला किया है।

सरकार ने इन श्रेणियों के लिए बिजली की खपत की वार्षिक ऊपरी सीमा 3,000 यूनिट को भी हटा दिया है।

पंजाब सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के इस फैसले से 1.17 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा, जो ऊपरी सीमा लागू होने के कारण दायरे से बाहर हो गये थे। 

इस कदम से राज्य सरकार के खजाने पर 163 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

प्रवक्ता ने कहा कि इस फैसले से इन श्रेणियों के सभी उपभोक्ताओं को केवल 200 यूनिट प्रतिमाह से अधिक खपत किए यूनिटों के लिए ही भुगतान करना पड़ेगा। बिल की गणना द्वि-मासिक आधार पर होगी।

हालांकि, आयकर देने वाले सभी परिवारों को प्रतिमाह 200 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

Web Title: Scheduled Castes, Backward Classes, BPL families in Punjab get 200 units free of electricity every month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे