लाइव न्यूज़ :

कोरोना पर राहत, ICMR ने कहा, भारत में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं, लेकिन स्थिति चिंताजनक

By एसके गुप्ता | Updated: June 12, 2020 07:29 IST

कोरोना वायरस के मामलों के हिसाब से भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया। भारत में इस बीमारी के कुल 2,97,205 मामले हो गए हैं। यह जानकारी ‘वर्ल्डमीटर’ में दी गई है। भारत में लगातार सात दिनों से 9,500 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। एक दिन में मृतक संख्या भी पहली बार 300 के पार पहुंची है।

Open in App
ठळक मुद्देस्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब देश में संक्रमितो से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है.देश में कोविड-19 के कुल मामलों में 1,37,448 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 1,41,028 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। 

नई दिल्ली:  देश में अभी कोविड-19 का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू नहीं हुआ है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने यह दावा करते हुए बताया कि कोविड-19 से प्रभावित जिलों में 0.73% आबादी ही वायरस की चपेट में आई है. लॉकडाउन वायरस को फैलने से रोकने में काफी हद तक कामयाब हुआ है. आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने गुरुवार (11 जून)  को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''इस शब्द (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) पर बहस जोरों पर है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसके मायने नहीं बताएं हैं. हमने अप्रैल के अंत की स्थिति को लेकर मई में देश के 83 जिलों में सिरोलॉजिकल सर्वे किया और पाया कि लॉकडाउन कामयाब रहा है. 

Coronavirus प्रतीकात्मक तस्वीर

26 हजार से ज्यादा लोगों पर आईसीएमआर ने किया सर्वे

यह सर्वे 26 हजार 400 लोगों पर किया गया. इसके परिणाम के मुताबिक देश के शहरी इलाकों में असर ज्यादा है. कंटेनमेंट जोन में उससे ज्यादा, लेकिन यह साफ है कि हमारे यहां कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है.'' सर्वे के आधार पर आईसीएमआर ने केंद्र सरकार से सिफारिश की है कि संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन को जारी रखा जाए. इस सर्वे के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरॉलॉजी (एनआईवी) की बनाई कोविड-19 कवच एलिसा किट्स का इस्तेमाल किया गया, जिससे शरीर में वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज का पता चलता है.

कोरोना वायरस: भारत में रिकवरी रेट बेहतर हुआ है

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब देश में संक्रमितो से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है. पिछले एक महीने में रिकवरी रेट में 11% की बढ़ोतरी हुई है. 11 मई को यह 38.29% थी. आज 49.21% हो गई है. अब तक देश में 1 लाख 41 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. उन्हें घर भेजा जा चुका है.

ICMR (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बुजुर्गओं, महिलाओं और बच्चों को जोखिम ज्यादा महामारी से हमें कई महीने लड़ना होगा. सभी को मास्क लगाना, हाथ धोना और सुरक्षित दूरी बनाए रखना जरूरी है. बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चों के लिए जोखिम काफी ज्यादा है. हमें कोविड-19 योद्धाओं का हौसला बढ़ाते रहना चाहिए.

एक-तिहाई लोगों का संक्रमण अपने आप ठीक सर्वे से यह भी स्पष्ट हुआ है कि कुछ लोगों की इम्युनिटी क्षमता अच्छी होने के कारण एक-तिहाई लोग कोविड-19 संक्रमण से अपने आप ठीक हो गए. आईसीएमआर ने पाया कि सर्वाधिक केस वाले जिलों के कई कंटेनमेंट क्षेत्र में 15 से 30 फीसदी आबादी संक्रमित हो चुकी है. यह स्थिति चिंताजनक है.

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल