Saudi Arabia bus crash: बस में 01 ही परिवार की 3 पीढ़ियों के 18 सदस्य सवार, पत्नी, बेटे, तीन बेटियों और पोते-पोतियों के साथ मदीना जा रहे थे शेख नजीरुद्दीन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 17, 2025 20:15 IST2025-11-17T20:14:17+5:302025-11-17T20:15:18+5:30

Saudi Arabia bus crash LIVE: दुर्घटना थी या क्या हुआ हमें नहीं पता लेकिन बस में शेख नजीरुद्दीन, उनके बेटे, बेटियों और पोते-पोतियों सहित कुल 18 सदस्य सवार थे।

Saudi Arabia bus crash LIVE 18 Members Hyderabad Family 3 Generations Killed families shattered 45 pilgrims die Last rites conducted in Saudi | Saudi Arabia bus crash: बस में 01 ही परिवार की 3 पीढ़ियों के 18 सदस्य सवार, पत्नी, बेटे, तीन बेटियों और पोते-पोतियों के साथ मदीना जा रहे थे शेख नजीरुद्दीन

file photo

Highlightsसेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी शेख नजीरुद्दीन अपनी पत्नी, बेटे, तीन बेटियों और पोते-पोतियों के साथ मदीना जा रहे थे।नजीरुद्दीन का एक अन्य बेटा इस समय अमेरिका में है। ट्रैवल एजेंसी की भी जांच की मांग की, जिसके जरिए ये लोग सऊदी अरब गए थे।

हैदराबादः सऊदी अरब में तेल के एक टैंकर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई एक बस में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के 18 सदस्य सवार थे। रिश्तेदारों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। संबंधी मोहम्मद असलम ने बताया कि सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी शेख नजीरुद्दीन अपनी पत्नी, बेटे, तीन बेटियों और पोते-पोतियों के साथ मदीना जा रहे थे।

उसने बताया, “यह दुर्घटना थी या क्या हुआ हमें नहीं पता लेकिन बस में शेख नजीरुद्दीन, उनके बेटे, बेटियों और पोते-पोतियों सहित कुल 18 सदस्य सवार थे।” नजीरुद्दीन का एक अन्य बेटा इस समय अमेरिका में है। असलम ने घटना और उस ट्रैवल एजेंसी की भी जांच की मांग की, जिसके जरिए ये लोग सऊदी अरब गए थे।

हैदराबाद के पुलिस प्रमुख वी.सी. सज्जनार ने सोमवार को प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि सऊदी अरब के मदीना में एक बस के तेल के एक टैंकर से टकराने की दुर्घटना में कम से कम 45 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर हैदराबाद के थे। हताहतों की संख्या के बारे में हालांकि सऊदी अधिकारियों या भारत सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Web Title: Saudi Arabia bus crash LIVE 18 Members Hyderabad Family 3 Generations Killed families shattered 45 pilgrims die Last rites conducted in Saudi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे