Saudi Arabia bus crash: बस में 01 ही परिवार की 3 पीढ़ियों के 18 सदस्य सवार, पत्नी, बेटे, तीन बेटियों और पोते-पोतियों के साथ मदीना जा रहे थे शेख नजीरुद्दीन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 17, 2025 20:15 IST2025-11-17T20:14:17+5:302025-11-17T20:15:18+5:30
Saudi Arabia bus crash LIVE: दुर्घटना थी या क्या हुआ हमें नहीं पता लेकिन बस में शेख नजीरुद्दीन, उनके बेटे, बेटियों और पोते-पोतियों सहित कुल 18 सदस्य सवार थे।

file photo
हैदराबादः सऊदी अरब में तेल के एक टैंकर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई एक बस में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के 18 सदस्य सवार थे। रिश्तेदारों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। संबंधी मोहम्मद असलम ने बताया कि सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी शेख नजीरुद्दीन अपनी पत्नी, बेटे, तीन बेटियों और पोते-पोतियों के साथ मदीना जा रहे थे।
उसने बताया, “यह दुर्घटना थी या क्या हुआ हमें नहीं पता लेकिन बस में शेख नजीरुद्दीन, उनके बेटे, बेटियों और पोते-पोतियों सहित कुल 18 सदस्य सवार थे।” नजीरुद्दीन का एक अन्य बेटा इस समय अमेरिका में है। असलम ने घटना और उस ट्रैवल एजेंसी की भी जांच की मांग की, जिसके जरिए ये लोग सऊदी अरब गए थे।
हैदराबाद के पुलिस प्रमुख वी.सी. सज्जनार ने सोमवार को प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि सऊदी अरब के मदीना में एक बस के तेल के एक टैंकर से टकराने की दुर्घटना में कम से कम 45 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर हैदराबाद के थे। हताहतों की संख्या के बारे में हालांकि सऊदी अधिकारियों या भारत सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।